Lok Sabha Elections: दिल्ली में 3 स्तरों पर घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, AAP के साथ कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर विचार
कांग्रेस पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। आप चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो कांग्रेस को तीन सीटें मिली हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि लोकसभा चुनाव भले ही राष्ट्रीय स्तर का हो लेकिन स्थानीय मुददों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। इसलिए कांग्रेस इस बार घोषणा पत्र को लेकर कुछ अलग फैसला लिया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस न केवल पहली बार राजधानी में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, बल्कि घोषणा पत्र भी तीन स्तरों पर जारी करने की तैयारी में है। एक घोषणा पत्र राष्ट्रीय स्तर पर जारी होगा, जिसमें दिल्ली के भी कुछ मुददे शामिल रहेंगे। एक दिल्ली के लिए अलग से बनाया जाएगा जो कांग्रेस के हिस्से में आई तीनों सीटों- उत्तर पूर्वी, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लिए स्थानीय स्तर पर भी अलग घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
दिल्ली के लिए अलग होगा घोषणा पत्र
वरिष्ठ पार्टी नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव भले ही राष्ट्रीय स्तर का हो, लेकिन स्थानीय मुददों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। इसीलिए घोषणा पत्र अनेक स्तरों पर बनाने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए प्रदेश इकाई से भी ऐसे सभी सुझाव भेज दिए गए हैं, जिन्हें उसमें शामिल किया जा सकता है।
एक घोषणा पत्र पार्टी दिल्ली के लिए अलग से जारी करेगी। मतलब, यहां के ऐसे कौन से मुददे हैं, जिन्हें लेकर संसद में आवाज उठाई जा सकती है। ऐसे मुददो पर पार्टी की घोषणा पत्र समिति काम कर रही है। इसी तरह एक घोषणा पत्र पार्टी स्थानीय स्तर पर लाएंगे। कहने का मतलब यह है कि दिल्ली में कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तीनों की भौगालिक स्थिति ही नहीं, समस्याएं और जरूरतें भी अलग हैं।
कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर विचार
स्थानीय घोषणा पत्र हर सीट का अलग होगा, जिसमें क्षेत्र विशेष पर ही फोकस किया जाएगा। इस पर भी पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। सबसे अहम यह कि कांग्रेस अपनी गठबंधन सहयोगी आम आदमी पार्टी के साथ एक कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर भी विचार कर रही है। वरिष्ठ नेता बताते हैं कि चुनाव मिलकर लड़ा जा रहा है। प्रचार में भी समय आने पर एक- दूसरे के साथ खड़े होने की बात हो रही है।
ऐसे में कुछ ऐसे मुददे, जिन पर दोनों ही पार्टियों का एक जैसा स्टैंड है, को लेकर एक साझा एजेंडा भी जारी किया जा सकता है। एक बार कांग्रेस उम्मीदवार भी घोषित हो जाने पर इस दिशा में दोनों पार्टियों के नेता आपस में बैठक कर तय करेंगे।
घोषणा पत्र में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय तीनों मुददों का समावेश होना अनिवार्य हो गया है। इसीलिए कई स्तरों पर घोषणा पत्र लाया जाएगा। आप के साथ कामन मिनिमम एजेंडा पर भी जल्द चर्चा की जाएगी। -अरविंदर सिंह लवली, अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस
यह भी पढे़ं-दिल्ली सरकार ने पानी और सीवर की समस्या को लेकर दिए जांच के आदेश, आतिशी बोलीं- जवाबदेही तय की जाएगी
दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व CM केसीआर की बेटी कविता गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।