Move to Jagran APP

'LG साहब जेल में जान को खतरा,कहीं और ट्रांसफर करो' सुकेश चंद्रशेखर के चौथे खत से दिल्ली की राजनीति में 'भूकंप'

Conman Sukesh Chandrashekhar ताजा खत में सुकेश चंद्रशेखर जेल में जान का खतरा बताया है। उसने यह खत दिल्ली के एलजी को लिखा है और जान का खतरा बताते हुए अन्य जेल में ट्रांसफर करने की मागं की है।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Thu, 10 Nov 2022 08:23 AM (IST)
Hero Image
डोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की फाइल फोटो।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Sukesh Chandrashekhar Case मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई महीनों से पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक के एक खत लिखकर दिल्ली की राजनीति में भूकंप ला रहा है। इस बीच महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के चौथे खत से भी दिल्ली की राजनीति में नया भूकंप आ सकता है, क्योंकि उसने जेल प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया पत्नी की भी जान को खतरा

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) के नाम लिखे ताजा और चौथे खत में खुद और पत्नी दोनों की जान का खतरा बताया है। इसके साथ उसने किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। इतना ही नहीं, उसने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवानों पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है।

सुकेश ने जताई हत्या की आशंका !

कुल मिलाकर सुकेश चंद्रशेखर ने खत में जो लिखा है कि उसका आशय यह है कि जेल में ही उसकी हत्या की जा सकती है। इस बाबत सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को खत लिखकर दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। इस ताजा खत से दिल्ली की राजनीति में भूकंप आ सकता है, क्योंकि दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और ताजा खत से दिल्ली की राजनीति और गरमा सकती है।

सीआरपीएफ कर्मियों पर आरोप

 एलजी विनय कुमार सक्सेना के नाम लिखे इस खत में सुकेश ने लिखा है कि जेल की सुरक्षा में अंदर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवान उसकी पिटाई करते हैं।

खत में सुकेश ने उपराज्यपाल से जल्द से जल्द अन्य जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है, क्योंकि उसकी जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसी खत के जरिए सुकेश ने अपनी पत्नी को भी किसी और जेल में भेजने की मांग की है। आपको बताते चलें कि नया लेटर उसने अपने वकील के जरिए भेजा है।

गौरतलब है कि 200 करोड़ की महाठगी में आरोपित सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल से लगातार एक के बाद एक खत लिखकर दिल्ली की राजनीति गरमा रहा है। इससे पहले उसने लिखे एक खत में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था।  

Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारी तेज, आज जारी होगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।