Delhi: मंडी हाउस इलाके में मनमोहन सिंह के साथ यासीन मलिक का विवादित पोस्टर
लोकसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच मंडी हाउस इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक का विवादित पोस्टर लगाया गया। जिसे जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत हटवा दिया मगर यह पोस्टर किसने लगवाएं है इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पोस्टर में यासीन मलिक की रिहाई के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच मंडी हाउस इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ जेल में बंद जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक का विवादित पोस्टर लगाया गया। जिसे जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत हटवा दिया, मगर यह पोस्टर किसने लगवाएं है इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पोस्टर में यासीन मलिक की रिहाई के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई थी। बाराखंभा थाने में अज्ञात में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मंडी हाउस सर्कल के पास सफदर हाशमी मार्ग पर लगाए गए पोस्टर में यासीन मलिक और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मुलाकात की फोटो लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार, पोस्टर में जो फोटो लगाई गई है वह यूपीए सरकार के समय की है, जब मनोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और यासीन मलिक ने उनसे मुलाकात की थी।
इसके साथ ही पोस्टर यासीन मलिक की रिहाई के लिए 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई। मालूम हो, दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।