दिल्ली में 59 लाख पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त, संकट में आए लोग; सामने आई ये सच्चाई
दिल्ली परिवहन विभाग ने 59 लाख पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है जहां लोग अपने पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलवा सकें। विभाग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का विकल्प दिया था लेकिन पांच साल बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने उम्र पूरी कर चुके 59 लाख पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। मगर विभाग ऐसी कोई व्यवस्था नहीं खड़ी कर सका है कि लोग अपने पुराने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदल सकें।
हालांकि कहने के लिए विभाग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल इन वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का एक विकल्य जनता को दे दिया है, मगर पांच साल बाद भी विभाग जहां का तहां खड़ा है।
लोग पूछ रहे हैं कि कहां लगवाएं अपने पुराने वाहन में इलेक्ट्रिक किट। सच्चाई यह है कि यह पूरा मामला अभी विभाग और कंपनियां के बीच बैठकों तक ही सीमित रह गया है।
परिवहन विभाग ने 2019 में बुलाई थी बैठक
इस याेजना को लेकर परिवहन विभाग ने 2019 में बैठक बुलाई थी, तथा इस मुद्दे पर उनकी राय ली थी।उस समय करीब 11 कंपनियों ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताते हुए आगे आने की बात कही थी।परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक किट लगाने वाली इन कंपनियां का पैनल बना दिया था।
कारों और दोपहिया में इसका ट्रायल किया गया
कंपनियों ने दावा किया कहा है कि उन्होंने कारों और दोपहिया में इसका ट्रायल किया है जो सफल रहा है।विभाग के अधिकारी ने कहा है कि इस प्रयोग को लेकर सकारात्मक सोचने की जरूरत है। कुछ समय की बात है कि हम कारों को डीजल से इलेक्ट्रिक में करवाना शुरू करवा देंगे।इसके लिए 11 कंपनियों का पैनल बनाया गया है।कंपनियों के संपर्क नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं लोेग उनसे संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।मगर योजना आगे नहीं बढ़ सकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।