Move to Jagran APP

Coroanvirus: दिल्ली में CRPF मुख्यालय 5 मई तक सील, अब तक 137 जवान कोरोना पॉजिटिव

Coroanvirus सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय को मंगलवार तक के लिए सील कर दिया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 04:59 PM (IST)
Hero Image
Coroanvirus: दिल्ली में CRPF मुख्यालय 5 मई तक सील, अब तक 137 जवान कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, एएनआइ/ आइएएनएस। दक्षिणी दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय को मंगलवार तक के लिए सील कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सीआरपीएफ के एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण के बाद यह फैसला लिया गया। 

समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सीआरपीएफ के डीआइजी के हवाले से बताया कि बिल्डिंग को सेनिटाइज किया जा रहा है। डीआइजी ने बताया कि ड्राइवर ऐसे समय में कोरोना संक्रमित पाया गया है जब मयूर विहार फेस-तीन में 135 जवान पहले से ही संक्रमित हैं। कुछ मिलाकर अब तक 137 सीआरपीएफ के कर्मचारी व जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

सीआरपीएफ के 71 और जवान हुए संक्रमित

पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फेज-तीन स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के कैंप में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। यहां पिछले 24 घंटे में 71 और जवानों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है। इस तरह से अब तक यहां कुल 13 जवान कोरोना पीड़ित हो चुके हैं। इनमें एक की मौत भी हो गई है। इस कैंप में संक्रमण से सीआरपीएफ के साथ जिला प्रशासन चिंतित है। इसलिए कैंप को सील कर दिया गया है। क्योंकि इसके आसपास घनी आबादी वाला खोड़ा क्षेत्र भी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर तैनात की गई है।

 480 जवानों की कोरोना जांच की गई

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कैंप में तैनात करीब 480 जवानों की जांच कराई गई। इसके लिए मोबाइल कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब यहां पर तैनात की गई। इनमें अब तक 458 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 135 कोरोना से संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में ही 71 जवानों के संक्रमित होने का पता चला है। शुक्रवार को यहां 12 मामले सामने आए थे।

बता दें कि यहां संक्रमण का पहला मामला 20 अप्रैल को सामने आया था। उसके संपर्क में आए जवानों को क्वारंटाइन किया गया। इनमें कुछ संक्रमित पाए गए। इसके बाद यहां सभी जवानों की जांच का फैसला लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक जवान की कोरोना से मौत हो गई। वह एसआइ के पद पर तैनात थे। वहीं अधिकतर जवानों में अभी कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। इन सभी को मंडोली जेल परिसर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है।

दिल्ली में 12 बीएसएफ जवान कोरोना संक्रमित

उधर, दिल्ली में लॉकडाउन का पालन करा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 12 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 12 में सात जिन जवानों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी तैनाती पिछले कुछ सप्ताह से जामिया और जामा मस्जिद व चांदनी महल के इलाके में थी। कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन ने उन्हें नोएडा में स्थित सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है। वहीं, आरकेपुरम स्थित बीएसएफ के अस्पताल में पांच जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। दिल्ली के साथ ही त्रिपुरा के बीएसएफ की दो जवानों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी तीन बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित हुए थे। इस तरह से देशभर में बीएसएफ के 17 कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।