Coronavirus: दिल्ली-NCR में डराने लगे कोरोना के मामले, अस्पतालों में शुरू हुई मॉक ड्रिल
बीते दिनों से दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको लेकर अब लोग के मन में डर की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को मॉक ड्रिुल की जा रही है।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 10 Apr 2023 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर में कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे हैं। एहतियात के तौर पर टीमें अस्पतालों को दौरा कर रही हैं। वहीं, कोरोना के मामलों की गति को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसको लेकर आज पूरे एनसीआर के अस्पतालों में कोविड-19 की आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही हैं।
दिल्ली में मिले कोरोना के 699 नए मामले
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 699 नए मामले सामने आए और 467 मरीज ठीक हुए,लेकिन चिंताजनक यह है कि कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई महीनों के बाद एक दिन में चार मरीजों की मौत का मामला सामने आया है।
राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत से घटकर 21.15 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2460 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 25 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और आठ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पतालों में भर्ती कोरोना के कुल मरीजों में से 100 दिल्ली के और 26 मरीज बाहर के रहने वाले हैं।
गुरुग्राम में मिले 217 नए केस
हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में रविवार को कोविड-19 के 217 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 940 हो गई है। इन मरीजों में 14 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य सभी होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बता दें कि गुरुग्राम में अप्रैल के बीते 9 दिनों में 1284 केसेज मिल चुके हैं।वहीं, कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने पर मास्क लगाने की अपील की है।
नोएडा में मिले कोरोना के 62 नए मामले
रविवार को नोएडा में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केसों की संख्या 298 हो गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए डॉक्टरों और जिला प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में अब मास्क लगाना अनिवार्य है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से पहले सावधानियां जरूर बरतें।
उन्हें फेस मास्क पहनने के साथ हाथ की स्वच्छता के लिए पानी और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहें। साथ ही प्रशासन ने कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिससे लोगों से संपर्क कर मदद की जा सकते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।