जनपथ मार्केट के दुकानदार कोरोना नियमों का नहीं कर रहे थे पालन, एसडीएम ने दी चेतावनी, बोले बंद करवा देंगे बाजार
दिल्ली सरकार कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त है। तमाम अधिकारियों को इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो वो मार्केट को बंद करवा सकते हैं।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Jul 2021 02:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त है। तमाम अधिकारियों को इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो वो मार्केट को बंद करवा सकते हैं। इसी कड़ी में एसडीएम प्रमोद कुमार ने कनाट प्लेस के जनपथ मार्केट के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो मार्केट को अनिश्चित काल के लिए बंद करवा दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दे दी है। हालांकि इससे एक घंटे पहले उनकी ओर से ही ये आदेश जारी किया गया था कि मार्केट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके कुछ देर बाद नया आदेश जारी किया गया।
अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि यहां पर काफी संख्या में भीड़ होती है मगर कोरोना नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है। इन नियमों का पालन करवाने के लिए दुकानदारों के साथ पहले बैठक भी की जा चुकी है मगर उसके बाद भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जनपथ मार्केट वैसे भी छोटी है यहां शारीरिक दूरी की अवहेलना की जा रही थी।
साथ ही एसडीएम की ओर से कनाट प्लेस थाने के एसएचओ और एनडीएमसी एरिया के एनफोर्समेंट अधिकारी को इसका पालन कराने के लिए कहा गया है। इस आदेश का पालन करने के बाद उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यदि दुकानदार कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगले कड़ी में दुकानों को बंद करवा दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।