Coronavirus: आदित्य ने खोजा सब्जियों एवं ग्रोसरी को स्टरलाइज करने का 'सुरक्षा बॉक्स'
कोविड-19 ने लोगों के जीवन का तरीका बदल दिया है। बाजार से या ऑनलाइन भी कोई सामान घर में आता है तो सैनिटाइज किए बिना उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता। सब्जियों को भी तमाम तरह के घरेलू उपाय कर स्टरलाइज किया जाता है।
By Vinay TiwariEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, अंशु सिंह। कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने के बाद तमाम देशों में इससे बचाव के लिए तकनीकों की खोज की जा रही है। इसी कड़ी में भारत में भी तमाम तरह की नई-नई चीजें खोजी गई हैं। अब पुणे के एक छात्र ने इस दिशा में एक नई खोज को अंजाम दिया है। पुणे के 14 वर्षीय छात्र आदित्य पचपांडे एक किशोर इनोवेटर एवं एंटरप्रेन्योर हैं।
नेक्स्टजेनइनोव8 ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से इनकी अपनी कंपनी भी है, जिसका उद्देश्य हरेक बच्चे को इनोवेशन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हाल ही में आदित्य ने एक ऐसा सैनिटाइजर किट विकसित किया है, जिससे सब्जियों एवं ग्रोसरी को स्टरलाइज किया जा सकता है। इसके लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने उन्हें एक नोट भेजा है कि उत्पाद का प्रयोग यूवी-सी स्टरलाइजेशन के लिए किया जा सकता है। दोस्तो, कोविड-19 ने लोगों के जीवन का तरीका बदल दिया है। बाजार से या ऑनलाइन भी कोई सामान घर में आता है, तो सैनिटाइज किए बिना उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता। सब्जियों को भी तमाम तरह के घरेलू उपाय कर स्टरलाइज किया जाता है। ऐसे में पुणे के इंडस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा के स्टूडेंट आदित्य ने एक ऐसा सैनिटाइजर किट डेवलप किया है, जो सब्जियों व ग्रोसरी आइटम्स को सुरक्षित रख सकता है। आदित्य के अनुसार, इसमें यूवी-सी किरणों का उपयोग करके सब्जियों को स्टरलाइज किया जाता है। इन्होंने इस सुरक्षा बॉक्स का पेटेंट भी करा लिया है और उसे मुंबई स्थित दादर सब्जी मंडी में मुफ्त में वितरित भी कराया है। वह कहते हैं कि सीएसआइआर-सीएमईआरआइ से मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद और बॉक्सेज का निर्माण करेंगे और उसे जरूरतमंदों में वितरित करेंगे।
आदित्य कहते हैं कि वह प्रत्येक बच्चे एवं शिक्षक को इनोवेशन की दुनिया से जोड़ना चाहते हैं, ताकि वे अपने क्रिएटिव आइडियाज से समस्याओं का समाधान निकाल सकें। मेरा मिशन भी देश-विदेश के स्कूलों में इनोवेशन क्लब एवं लैब शुरू करना है, जिससे बच्चों की क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी एवं इनोवेशन स्किल को विकसित किया जा सके। अब तक ढेरों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके आदित्य को 2019 में वूमन ऐंड एजुकेशन के नेशनल लीडरशिप समिट में चाइल्ड प्रोडिगी एवं इनोवेटर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।