Move to Jagran APP

दिल्‍ली में कम हुआ कोरोना का असर, पिछले 11 दिनों में कम हुए 1400 कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमण आने के बाद यह पहला मौका है जब बीते 10 दिन से लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या घट रही है। दिल्ली में वर्तमान में कुल 5001 कंटेनमेंट जोन बना है। दिल्ली में बीते 11 दिन में रोजाना औसतन 657 सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Dec 2020 09:39 AM (IST)
Hero Image
वर्तमान में दिल्‍ली में 7909 सक्रिय केस है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। शुक्रवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 दिनों में 1400 कंटेनमेंट जोन कम हो गए हैं। वहीं 10 दिन में दिल्ली में 1400 कंटेनमेंट जोन भी घट गया है।

बीते 10 दिन से लगातार  घट रही कंटेनमेंट जोन की संख्या

कोरोना संक्रमण आने के बाद यह पहला मौका है जब बीते 10 दिन से लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या घट रही है। दिल्ली में वर्तमान में कुल 5001 कंटेनमेंट जोन बना है।

रोजाना 142 कंटेनमेंट जोन कम हो रहे

दिल्ली में जहां बीते 11 दिन में रोजाना औसतन 657 सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में यह संख्या 7909 सक्रिय केस है। वहीं इसी दौरान रोजाना 142 कंटेनमेंट जोन कम हो रहेे थे। दिल्ली में कुल 11 जिले है इसमें 9 जिले में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या एक हजार से कम है।

दिल्ली में अभी सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी जिले में 1136 है, मगर यहां पर सक्रिय केस की संख्या एक हजार से भी कम है। इसी तरह सबसे कम कंटेनमेंट जोन उत्तर-पूर्वी जिले में 110 कंटेनमेंट जोन है, वहां पर सक्रिय केस सिर्फ 210 है।

जिला अनुसार कंटेनमेंट जोन की संख्या

उत्तरी जिला-340

नई दिल्ली-203

उत्तर पश्चिमी-486

दक्षिण पश्चिमी-1136

पश्चिम-433

दक्षिण पूर्वी-660

दक्षिण-839

शाहदरा-112

पूर्वी-145

उत्तर पूर्वी-110

मध्य-537

कुल 5001

दिल्‍ली में कोरोना वैक्‍सीन को लेकर चल रही तैयारी में इनलोगों को सरकार प्राथमिकता देगी-

  • तीन लाख स्वास्थ्यकर्मी, छह लाख अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा
  • 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व गंभीर रोग से ग्रस्त लोग, जिनकी संख्या करीब 42 लाख है
  • सभी को वैक्सीन की दो-दो खुराक दी जाएगी और इसके लिए 1.2 करोड़ खुराक की जरूरत पड़ेगी
  • वरीयता सूची के दायरे में आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है
  • एसएमएस या अन्य माध्यमों से बताया जाएगा कि टीकाकरण के लिए उन्हें किस दिन और कहां पहुंचना है
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।