Move to Jagran APP

Coronavirus News Update: चाय पीने के बाद कोरोना संक्रमित महिला ने खिड़की से लगा दी छलांग

महिला मंगलवार को बेटे के साथ यहां भर्ती हुई थीं। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत सामान्य थी। आशंका है कि महिला अवसादग्रस्त होगी। इससे पहले अप्रैल में इसी अस्पताल में एक और मरीज ने छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश की थी लेकिन उसे बचा लिया गया था।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:55 AM (IST)
Hero Image
52 साल की सी पद्मजा अपने बेटे के साथ यहां कोविड वार्ड में भर्ती थीं।
नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही अवसाद के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पूर्वी दिल्ली में ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी। 52 साल की सी पद्मजा अपने बेटे के साथ यहां कोविड वार्ड में भर्ती थीं। मां और बेटा एक ही कमरे में थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बेटा सो रहा था। इसी दौरान कमरे में चाय आई। चाय पीने के बाद महिला ने खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। पुलिस  आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। सी पद्मजा पूरे परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली स्थित दिलशाद कॉलोनी में रहती थीं।

राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की मीडिया प्रवक्ता डॉ. छवि गुप्ता (Media spokesperson of Rajiv Gandhi Superspeciality Hospital, Dr. Chitra Gupta) ने बताया कि मंगलवार को वह बेटे के साथ यहां भर्ती हुई थीं। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत सामान्य थी। आशंका है कि महिला अवसादग्रस्त होगी। इससे पहले अप्रैल माह में इसी अस्पताल में एक और मरीज ने छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दौर में सफदरजंग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं।

परिवार के लोग भी आ रहे तनाव में

एम्स के ही मनोचिकित्सक डॉ. कौशिक सिन्हा दवे की मानें तो कोरोना  वायरस संक्रमण के इस दौर में आम लोगों में भी मानसिक परेशानी बढ़ी है। आलम यह है कि मरीज के परिवार के लोग व स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तनाव में आ रहे हैं। इस वजह से लोगों में घबराहट व नींद नहीं आने की परेशानी हो रही है। अवसाद होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें और पूरा इलाज कराएं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।