Move to Jagran APP

2 सितंबर तक बढ़ाई केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत, AAP पार्टी को फिर लगा झटका

CM Arvind Kejriwal आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायित हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल पिछले कई महीनों से जेल में बंद है। वहीं हाल ही में आम आदमी पार्टी AAP नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। लेकिन केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर आप को झटका लगा है।

By Ritika Mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 13 Aug 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
सीएम केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत अदालत ने दो सितंबर तक बढ़ा दी।

ईडी ने आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया था।

हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। लेकिन उन्होंने मामले में जमानत बांड नहीं भरा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।