Sunanda Pushkar death case: स्वामी की याचिका पर 13 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत 13 मई को फैसला सुनाएगी।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में ट्रायल चलेगा या नहीं इस पर कोर्ट में 13 मई को फैसला होगा। सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।
बता दें कि 17 जनवरी, 2014 की शाम चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा लीला होटल के सुइट नंबर 345 में वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। उस समय पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि मरने से तीन घंटे पहले उन्होंने अपने स्टाफ से कहा था कि वह उनके लिए सफेद रंग का शूट निकालकर रख दें, उन्हें आइपीएल के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जाना है। उन्होंने मीडिया के आठ कर्मियों को फोन कर उनसे लंबी बातचीत भी की थी। होटल के कमरे को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्होंने खुदकशी की हो।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।