Move to Jagran APP

कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ अदालत ने लिया संज्ञान, कोर्ट ने कहा- मानहानि का बनता है मामला

कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर अदालत ने संज्ञान लिया है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि थरूर ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से प्रस्तुत दलीलों और दस्तावेज के आधार पर प्रथम दृष्टया मानहानि का मामला बनता है।

By Ritika Mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 23 Sep 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
अब इस मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ दाखिल मानहानि शिकायत पर संज्ञान लिया।

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से प्रस्तुत दलीलों और दस्तावेज के आधार पर प्रथम दृष्टया मानहानि का मामला बनता है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने आदेश दिया कि चार अक्टूबर को मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करवाए जाएं। मामले की अगली सुनवाई भी उक्त तारीख को होगी।

राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के खिलाफ आरोप लगाया

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि थरूर ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करते हुए कहा था कि वह तिरुअनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को रिश्वत दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- SHO की गंदी करतूत, महिला दरोगा को कमरे में बुलाया और फिर...; न्याय के लिए 7 माह से दर-दर भटक रही पीड़िता

चंद्रशेखर ने कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और चुनाव भी प्रभावित हुआ। थरूर के खिलाफ आइपीसी की धारा 500 और 171 जी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Delhi Coaching Incident: RAU'S IAS स्टडी सर्किल के CEO और को-ऑर्डिनेटर को मिली अंतरिम जमानत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।