Move to Jagran APP

Delhi Covid Alert: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले डराने वाले, लेकिन एक्सपर्ट ने दी राहत

Corona Cases in Delhi राजधानी दिल्ली सहित देश भर में कोरोना के मामले में अब फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं एक्सपर्ट यानी विशेषज्ञों ने राहत भरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि सामने आ रहे कोरोना के ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के (Mild Symptoms) हैं।

By GeetarjunEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों डराने वाले, लेकिन एक्सपर्ट ने दी राहत (Photo Credit- ANI)
नई दिल्ली, एजेंसी। Covid Cases in Delhi India राजधानी दिल्ली सहित देश भर में कोरोना के मामले में अब फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं, एक्सपर्ट यानी विशेषज्ञों ने राहत भरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि सामने आ रहे कोरोना के ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के (Mild Symptoms) हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2000 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस पर अपोलो अस्पताल के सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. निखिल मोदी ने बताया कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन उनमें ज्यादातर केस हल्के लक्षण वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पहले टारगेट को बोलते गुड मॉर्निंग, फिर कर देते कंगाल; पुलिस ने मुठभेड़ में नमस्ते गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा

मधुमेह के मरीजों में भी दिख रहे हल्के लक्षण (Mild Symptoms are in Diabetic Patients)

  • कॉमरेबिडिटी वाले लोगों को लेकर रिस्क के बारे में बताया कि उन्हें 80-90 से साल के लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
  • जिन्हें मधुमेह और अन्य बीमारी हैं, उनमें हल्के कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
इन्हें होती है परेशानी

  • दिल्ली के सर गंगाराम अस्पातल के सीनियर सलाहकार डॉ. धीरेन गुप्ता ने बताया कि किन्हें परेशानी होती है।
  • जो लोग कोरोना का समय पर टेस्ट नहीं कराते हैं।
  • कोरोना के अनुसार अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने वालों को परेशानी होती है।
  • कुछ लोग जब कोविड टेस्ट कराते हैं, जब उन्हें ज्यादा तकलीफ होती है।
लोगोें की लापरवाही बनी कोरोना मामलों के बढ़ने की वजह

साथ ही कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एक मुख्य कारण लोगों के लापरवाह व्यवहार और मास्क न पहनना भी है। साथ ही मौसम में बदलाव भी एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ मौतें हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर कोरोना की वजाय कॉमरेबिडिटी के कारण हुई हैं।

ज्यादातर कोरोना के मामलों में लक्षण हल्के होते हैं, ये फ्लू की तरह होते हैं। इसमें दो या तीन तक तेज बुखार, या खांसी देखते हैं। ज्यादातर मरीज शुरू के पांच दिन या एक सप्ताह में ठीक हो जा रहे हैं।

10.63 से बढ़कर 11.64 प्रतिशत हो गई संक्रमण दर

कोरोना की संक्रमण दर भी 10.63 से बढ़कर 11.64 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से कोरोना के 2073 नए मामले सामने आए। मंगलवार को कोरोना के 1506 नए मामले सामने आए थे। 24 घंटे में कोरोना के 1437 मरीज ठीक भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जून से लेकर अब तक कोरोना के कुल 53,276 मामले आ चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।