Move to Jagran APP

Covid in Delhi: कोरोना को लेकर अलर्ट हुए अस्पताल, IGI एयरपोर्ट पर 431 यात्रियों में मिले दो कोविड पॉजिटिव

नई दिल्ली में कोरोना के 5 मामले सामने आए। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाए है। जिला अधिकारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में सभी अस्पताल के प्रमुखों के साथ बैठक हुई। इस दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए है।

By Ramesh MishraEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 27 Dec 2022 04:30 AM (IST)
Hero Image
एयरपोर्ट के रैंडम जांच में दो कोरोना पाजिटिव
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भले ही नई दिल्ली इलाके में कोविड-19 के पांच मामले सामने आए हो, लेकिन दुनिया में कोरोना के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला अधिकारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में सोमवार को हुमायूं रोड स्थित डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर में सभी अस्पताल के प्रमुखों के साथ अहम बैठक हुई। इस दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। इस बैठक में कोरोना वायरस के किसी भी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में मौजूद संसाधनों का जायजा लिया गया।

आक्सीजन प्लांट पर हुई चर्चा

कोविड-19 की दूसरी लहर में आक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइंयों की किल्लत को देखते हुए नई दिल्ली प्रशासन इस बार पूरी तरह से सजग और सतर्क है। नई दिल्ली में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएलएम) और लेडी हार्डी अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट पर भी चर्चा हुई। जिला प्रशासन ने कोरोना के प्रसार के पहले अस्पतालों को अपनी पूरी तैयारी करने के लिए कहा है। इस बाबत जिला प्रशासन ने अस्पतालों से उनके संसाधनों की लिस्ट तैयार करने को कहा है।

कोरोना प्रोटोकाल पालन पर दिया गया जोर

जिला प्रशासन ने नई दिल्ली स्थित अस्पतालों के चिकित्सकों एवं स्टाफ को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है। जिला प्रशासन ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि यह कोरोना से निपटने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें-  Covid in Delhi: कोरोना के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया 104 करोड़ का फंड, बैठक में मनीष सिसोदिया ने लिया फैसला

एयरपोर्ट के रैंडम जांच में दो कोरोना पाजिटिव

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 431 यात्रियों की रैंडम जांच में दो लोग कोरोना वायरस पाजिटिव पाए गए हैं। इस बाबत शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल पालन करने के दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों में से दो फीसद यात्रियों की रैंडम पोस्ट अराइवल टेस्ट शुरू किया गया है। इस दौरान विदेश से आने वाले 431 यात्रियों की जांच हुई।

यह भी पढ़ें- Covid in Delhi: अस्पतालों में बढ़े संसाधन, लेकिन स्टाफ की कमी बरकरार; जानिए दिल्ली में क्या है कोविड के इंतजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।