Covid in Delhi: कोरोना के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया 104 करोड़ का फंड, बैठक में मनीष सिसोदिया ने लिया फैसला
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चीन में सरकार और लोगों को परेशानिया झेलनी पड़ रही है। इसी बीच भारत में भी सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली सरकार की ओर से भी कोरोना को लेकर 104 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 26 Dec 2022 08:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। विश्व भर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाओं की खरीद के लिए अतिरिक्त 104 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि अस्पतालों में जरूरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रूपये का अतिरिक्त फंड दिया जाएगा।
इस राशि से जल्द ही जरूरी दवाइयों की खरीद की जाएगी।सरकार ने अस्पताल इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अस्पतालों में सभी जरूरी दवाइयों का पूरा स्टाक उपलब्ध रखें।
Covid से निपटने के लिए तैयार Kejariwal Govt
ज़रूरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए 104 Crore का अतिरिक्त Fund जारी किया
अस्पताल Beds-Ventilators, ICU सुविधाएं, Oxygen-Medical Logistics की जानकारी दें
Corona से जुड़ी सुविधाओं के परीक्षण के लिए Mock Drill का आयोजन
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 26, 2022
डिप्टी CM ने सतर्क रहने के दिए निर्देश
इस बारे में फैसला लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री का भी कार्यभार देख रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड के पिछले अनुभवों से हमने बहुत कुछ सीखा है और इससे सरकार को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। हमने सभी तैयारियों और संभावित मामलों को लेकर अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी को समय रहते जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।अस्पताल में दवाओं की ना हो कमी
कोरोना की तैयारियों के अतिरिक्त स्थिति की जरूरतों को देखते हुए ही दवाइयों की खरीद के लिए अतिरिक्त राशि जारी की गई है। यह राशि सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृत की गई है कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी दवा की कमी न हो और वे किसी भी आपात स्थिति के लिए पहले से तैयारी हों।Delhi Covid: एयरपोर्ट पर देश के बाहर से आ रहे यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू, कोरोना के चलते उठाए गए कदम
मॉक ड्रिल की तैयारी
AAP की ओर से कहा गया जरूरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए 104 करोड़ का अतिरिक्त फंड जारी किया जा चुका है। साथ ही सरकार द्वारा अस्पतालों तैयारी करने के आदेश दे दिए गए है। अस्पताल में बेड, वैंटिलेटर, आईसीयू की सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें- Covid In Delhi: म्यांमार से लौटे 4 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली एयरपोर्ट पर की जा रही जीनोम सीक्वेंसिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।