Move to Jagran APP

दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई, ई-सिगरेट और बटनदार चाकू बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 11 गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ई-सिगरेट और अवैध चाकू बेचने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 11 आरोपित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में पकड़े गए हैं जबकि चार आरोपित अवैध चाकू बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ई-सिगरेट और अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

By mohammed saqib Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 26 Aug 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ई-सिगरेट और बटनदार चाकू बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने ई-सिगरेट की बिक्री और खरीद में शामिल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर और गुजरात से अवैध बटन वाले चाकू के चार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोपितों ने लोगों को अवैध चाकू बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया और देशभर में एक हजार से अधिक लोगों को पिछले आठ महीनों में अवैध चाकू उपलब्ध कराए। पुलिस ने इनके पास से कुल 746 अवैध चाकू बरामद किए हैं।

भारी मात्रा में ई-सिगरेट का भंडारण किया

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एएसआई वीरेंद्र, आईएससी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अनधिकृत रूप से ई-सिगरेट बेच रहे हैं और आपूर्तिकर्ताओं ने पुरानी दिल्ली के इलाके में भारी मात्रा में ई-सिगरेट का भंडारण किया हुआ है।

तलाशी के बाद कुल 380 पैकेट ई-सिगरेट बरामद

इसके अलावा आपूर्तिकर्ता दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में ऑनलाइन अवैध चाकू की बिक्री में भी लगे हुए हैं। टीम ने पंजाबी बाग क्लब के पास छापेमारी की और दो कारों में 11 लोगों को पकड़ा। तलाशी लेने के बाद कुल 380 पैकेट ई-सिगरेट बरामद किए गए।

आरोपिताें की पहचान पश्चिम विहार के विशाल, आयुष मित्तल, करण बग्गा, शिव विहार का गगन मखीजा, मंगोलपुरी का पुनित चंदोक, अमित शौकीन, गुरुग्राम का मनीष बरेरा, नांगलोई का साहिल कौशिक, छतरपुर का चेतन खवादिवा, सुरेश बिश्नोई और राजीव रेलिया के रूप में हुई है।

पांच अलग-अलग प्रकार के 746 अवैध चाकू बरामद

इसके अलावा गोदाम की आगे की तलाशी के दौरान 2330 और ई-सिगरेट के पैकेट और पांच अलग-अलग प्रकार के 746 अवैध चाकू (स्प्रिंग एक्ट्यूएटेड बटनदार चाकू) वाले पांच बक्से भी बरामद किए गए और उन्हें अलग से जब्त कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया और आरोपितों की निशानदेही पर बुराड़ी का राहुल राज, गाजियाबाद का अजय कुमार, सोनीपत का राजीव रेलिया और गुजरात का वरैया धीरज को भी गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: साढ़े पांच लाख रुपये देखकर आया लालच, गरीब महिलाओं को लोन देनेवाली कंपनी का कर्मचारी फरार; FIR दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।