Move to Jagran APP

Delhi Crime: गोविंदपुरी में सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल इनामी आरोपित विनय कुमार उर्फ बिन्नू उर्फ वरुण को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह बीते डेढ़ साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

By mohammed saqib Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
गोविंदपुरी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल इनामी आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल इनामी आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम घोषित था। आरोपित की पहचान तुगलकाबाद निवासी विनय कुमार उर्फ बिन्नू उर्फ वरुण के रूप में हुई है जो डेढ़ साल से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त सतीश कुमार के मुताबिक, तुगलकाबाद में अधिवक्ता सुशील गुप्ता का कानूनी सलाहकार व प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस था। सात मई 2023 को, उनके मुवक्किल जफरुल अलीमीन कानूनी सलाह के लिए उनके कार्यालय आए। कर्ज चुकाने को लेकर उनकी बिलाल के साथ फोन पर बहस हो गई। जिसके के बाद आरोपित विनय अपने साथियों अंकित, गुलाम मोहम्मद और सैयद के साथ सुशील गुप्ता के कार्यालय में घुस गए और जफरुल से भिड़ गए।

अनस की गोली मारकर हत्या

हाथापाई के दौरान विनय ने पिस्टल निकाली और सुशील के कर्मचारी अनस की गोली मारकर हत्या कर दी और हवा में कई राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अंकित, सैयद और गुलाम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विनय घटना के बाद से फरार था और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।

पुलिस ने जाल बिछाकर बिन्नू को पकड़ा

आरोपित की गतिविधि के बारे में क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष जानकारी मिली थी। जिसमें पता चला कि वह साथियों से मिलने दिल्ली के गोयला गांव आएगा। एसीपी नरेश कुमार की निगरानी में टीम ने सूचना वाले स्थान पर जाल बिछाया और विनय कुमार उर्फ बिन्नू को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में विनय ने बताया कि वह नई दिल्ली के कालकाजी में 'एनीवन' नाम से एक लोकप्रिय जिम चलाता है। रौब जमाने के लिए वह एक पिस्टल रखता था और कर्ज वसूली के विवादों में शामिल रहता था। उसने स्थानीय गुंडों अंकित, सैयद और गुलाम के साथ मिलकर एक अनस की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें- 'मैं पुलिस वाला हूं, अपने गहने उतारो...' महिला की ज्वेलरी लेकर ठग हुआ नौ दो ग्यारह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।