Move to Jagran APP

फ्रेंच पिस्तौल से लैस छह बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, भागने में कामयाब हो गए शातिर

कार का बैलेंस बिगडऩे के बाद भी बदमाश करीब डेढ़ किलोमीटर तक कार को घसीटते रहे।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 23 Mar 2018 01:48 PM (IST)
Hero Image
फ्रेंच पिस्तौल से लैस छह बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, भागने में कामयाब हो गए शातिर
नई दिल्ली (हर्षित वर्मा)। संगम विहार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम छह नामी बदमाशों व दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि, बदमाश इस मुठभेड़ में सफारी कार छोड़ कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश के कोसी कलां और मथुरा से हथियार खरीदकर फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली आ रहे हैं। पुलिस की टीम ने पुल प्रहलादपुर इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर बदमाशों की घेराबंदी कर इंतजार करने लगे।

इस बीच काली रंग की टाटा सफारी कार पुलिस को दिखी। शक होने पर पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह बैरीकेडिंग तोड़कर भागने लगे। बदमाशों ने पहले पांच गोली हवा में चलाई। फिर इसके बाद दो राउंड गोलियां पुलिस पर चलाईं।

फिर पुलिस ने भी चार राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान पुलिस की गोली सफारी कार के पीछे की बाएं तरफ के टायर में जा लगी। कार का बैलेंस बिगडऩे के बाद भी बदमाश करीब डेढ़ किलोमीटर तक कार को घसीटते रहे। बदमाश जाट धर्मशाला के पास पहुंचे। आगे का रास्ता संकरा होने की वजह से बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर संकरी गलियों के रास्ते फरार हो गए।

पुलिस को कार के अंदर से पांच पिस्तौल, नौ कारतूस, दो खोखे व दो शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। बदमाश बचने के लिए जाट धर्मशाला पर जैसे ही पहुंचे, बदमाशों ने सामने खड़ी एक मारुति सुजुकी की बे्रजा कार में टक्कर मार दी। इससे ब्रिजा कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था।

बरामद हुई फ्रेंच पिस्तौल

मुठभेड़ में पुलिस को कार से एक फ्रेंच पिस्तौल भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, पिस्तौल की रेंज काफी ज्यादा है। उसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। उपायुक्त ने बताया कि बदमाश संगम विहार, मालवीय नगर, नेब सराय इलाके में काफी समय बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते पुलिस बदमाशों के भागने के दौरान गोली नहीं चला सकी जिससे वे बच निकले। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।