Move to Jagran APP

फर्जी क्रेडिट कार्ड और लॉटरी के नाम पर ठगी, नाइजीरियाई सहित तीन धरे

जासं, नई दिल्ली : उलारी जिले के मोरिस नगर थाना पुलिस ने फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने और लॉटरी

By Edited By: Updated: Thu, 01 Feb 2018 04:04 PM (IST)
Hero Image
फर्जी क्रेडिट कार्ड और लॉटरी के नाम पर ठगी, नाइजीरियाई सहित तीन धरे
<ढ्डह्म> जासं, नई दिल्ली : उलारी जिले के मोरिस नगर थाना पुलिस ने फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने और लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले मे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र सहित एक नाइजीरियाई और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो की पहचान दिनेश थापा, एलिजाबेथ और बेजमिन नकेम के रूप मे हुई है। एलिजाबेथ नाम की महिला मनीपुर और बेजमिन नकेम नाइजीरिया के रहने वाले है। पूछताछ मे पता चला कि आरोपी अलग-अलग माध्यम से लोगो से ठगी किया करते थे। एलिजाबेथ सोशल साइट और सरकारी दस्तावेज से प्राप्त नंबर पर फोन कर लोगो को फंसाती थी। आरोपी अब तक दर्जनो लोगो से करीब 70 लाख की ठगी कर चुके है। <ढ्डह्म> पुलिस ने आरोपियो से 14 मोबाइल फोन, 15 मोबाइल सिम, 15 बैक खाते, दो लैपटाप सहित भारी संख्या मे फर्जी तरीके से बनाए गए लोगो के के्रडिट कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पूनम के नाम पर किसी ने क्रेडिट कार्ड बनाकर उससे पांच लाख रुपये की निकासी कर ली थी। वही, 50 हजार रुपये डीयू स्थित स्टेट बैक ऑफ इंडिया के उनके अकाउंट से निकाले गए थे। पीडि़ता ने इसकी शिकायत मोरिस नगर थाने मे की थी। जांच मे जिस क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई थी, उस कार्ड को प्राप्त करने वाले का नंबर पुलिस को मिला। <ढ्डह्म> उसके आधार पर टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने आरोपी दिनेश थापा को गिरफ्तार किया। डीयू के आरोपी छात्र दिनेश थापा ने गिरोह के अन्य साथियो के नाम बताए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।