ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 11:04 PM (IST)
नोएडा [जेएनएन]। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर गोल चक्कर के समीप बुधवार रात करीब दस बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को देखते ही शुरू की फायरिंग मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
हत्या, लूट समेत कई मामले दर्जबदमाश की पहचान कमल निवासी खुर्जा के रूप में हुई है बिसरख कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कमल खुर्जा देहात का रहने वाला है बदमाश पर हत्या, लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।