बुर्का पहन सरेंडर करने पहुंचा बदमाश, दिल्ली के कोर्ट जाकर खोला राज
Delhi Police कुख्यात गैंगस्टर सोहेल खान (Ganster Sohel Khan) ने बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में बुर्का पहनकर पटियाला हाउस कोर्ट में समर्पण किया। उसने कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे मुठभेड़ में मारने की फिराक में थी। सोहेल खान पर दिल्ली और यूपी में लूट और झपटमारी आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) दविंदर सिंह बंबिहा-कौशल चौधरी गिरोह के शूटर सोहेल खान ने बुर्का पहनकर पटियाला हाउस कोर्ट में समर्पण किया। समर्पण करने के दौरान उसने कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) उसे मुठभेड़ में मारने की फिराक में थी।
कोर्ट की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया। सोहेल खान यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। इसके खिलाफ दिल्ली व यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंगस्टर दविंदर सिंह बंबिहा-कौशल चौधरी गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
व्यापारी के घर की थी फायरिंग
इसने दो अन्य साथियों के साथ 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई थी। सीसीटीवी कैमरे व अन्य जांच से तीनों बदमाशों की पहचान हो गई थी। गोलीबारी के बाद बदमाशों ने घर के बाहर एक पर्ची फेंक दी थी, जिस पर बंबिहा गिरोह का नाम लिखा हुआ था।मांगी थी रंगदारी, दो साथी पहले ही दबोचे
पर्ची में 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। तीनों शूटर हेलमेट पहने हुए थे। घटना के एक सप्ताह के अंदर दो बदमाश बिलाल अंसारी और शुहेब को स्पेशल सेल बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया था।
पुलिस की टीमें राज्यों में दे रही थीं दबिश
वारदात के बाद से सोहेल खान भाग रहा था और पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार कई राज्यों में दबिश दे रही थी। जिससे मुठभेड़ (Police Encounter) में मारे जाने के डर से सोहेल खान (Sohel Khan) ने बुधवार को एक अधिवक्ता के जरिये पटियाला हाउस कोर्ट में समर्पण के लिए अर्जी दायर की और कुछ घंटे बाद समर्पण कर दिया।वकीलों की भीड़ से घिरा था बदमाश
जब वह अदालत में दाखिल हुआ तब वकीलों की भीड़ से वह घिरा हुआ था। स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए उसे सात दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है सोहेल पर दिल्ली और यूपी में लूट और झपटमारी आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।ये भी पढ़ें- दिल्ली की नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी 1.5 करोड़ की हेरोइन, महिला और उसके दो साथी गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।