Mukhyamantri Tirth Yatra: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर कोरोना संक्रमण के चलते संकट
Mukhyamantri Tirth Yatra दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीन जनवरी से यात्राओं का दौर शुरू होना था लेकिन कोरोना के चलते इस पर संकट गहरा गया है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर कोरोना संक्रमण के चलते संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस यात्रा के तहत तीन जनवरी से यात्राओं का दौर शुरू होना था, मगर दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के लागू हुए ग्रेप के बाद सरकार इस बारे में फिर से समीक्षा करेगी। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब फिर से तीन दिसंबर को अयोध्या की यात्रा से शुरू हुई थी। इसके साथ ही आने वाले दो महीनों में भी दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए भेजा जाना था। दिल्ली सरकार ने इसके लिए ट्रेनों का कार्यक्रम तय कर दिया था।
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 21 फरवरी तक 11 तीर्थ स्थलों की यात्राओं के लिए ट्रेनें निर्धारित कर दी थीं। रेलवे को अपनी बुकिंग भी सरकार दे चुकी है। इनमें से तीन जनवरी को दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरई, सात जनवरी को दिल्ली-वेलंकन्नी-नागापट्टिनम, 12 जनवरी को दिल्ली-अमृतसर-वाघा बार्डर-आनंदपुर साहिब, 18 जनवरी को दिल्ली-अयोध्या, 24 जनवरीो को दिल्ली-उज्जैन-ओमकारेश्वर, 31 जनवरी को दिल्ली-जगन्नाथ पूरी-कोणार्क-भुबनेश्वर, सात फरवरी को दिल्ली-तिरुपति बालाजी, 14 फरवरी को दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-हल्दीघाटी-उदयपुर व 21 फरवरी को दिल्ली शिरडी-शनि शिंग्लापुर-त्रिंबकेश्वर को ट्रेनें जानी हैं।
पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए लग्जरी बस जानी है।मगर इस यात्रा के लिए सभी औैपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाने के कारण इस तीर्थ यात्रा के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा है कि हमारी ट्रेनें बुक हैं। रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन को लेकर अभी कोई नए दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ आ जा रही हैं, मगर कोरोना को लेकर वर्तमान हालात पर सरकर ही फैसला लेगी। अभी अगली ट्रेन के जाने में छह दिन बचे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।