Delhi News: नकाबपोश बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में फैली दहशत; मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
राजधानी दिल्ली में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। करीब 10-12 बदमाशों ने गोलियां बरसाकर इलाके में दहशत फैला दी है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामलें की जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि अभी बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में रविवार की देर रात 10 से 12 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने सी ब्लॉक स्थित एक घर पर कई राउंड गोलियां बरसाईं। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगा रही है।पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस वारदात में किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। जो इनके संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।