Move to Jagran APP

Diwali-Chhath में घर जाने वालों की स्टेशनों पर दिखी खचाखच भीड़, कल से चलेगी करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें; List

Diwali-Chhath Puja Train देशभर में गुरुवार को दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली के हर रेलवे स्टेशनों पर पूरे दिन यात्रियों की भीड़ लगी रही। फिर चाहे वो आनंद विहार हो या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन। बता दें दीवाली से पहले पूर्व दिशा के साथ ही पंजाब मध्य प्रदेश और राजस्थान जानें वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:19 PM (IST)
Hero Image
Festival Special Train: दीपावली में घर जाने वालों की स्टेशनों पर उमड़ी भीड़। फोटो जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दीपावली से एक दिन पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की पूरे दिन भीड़ लगी रही। न प्लेटफार्म पर जगह मिल रही थी और न ही ट्रेन में। ट्रेन में चढ़ने के लिए भी लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

जनरल कोच के अंदर पहुंचने पर भी परेशानी कम नहीं है, क्योंकि वहां पैर रखने की जगह नहीं। बावजूद इसके लोग घर पहुंचकर अपने स्वजनों के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रत्येक परेशानी झेलने को तैयार हैं।

इन रूटों की ट्रेनों में भी दिख रही भारी भीड़

पिछले दो दिनों से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल व हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर अधिक भीड़ लग रही है। दीपावली की पूर्व संध्या पर पूर्व दिशा के साथ ही पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई।

खिड़की से ट्रेन में घुसने की कोशिश करता एक यात्री।  जागरण

छठ तक इसी तरह से भीड़ रहने की संभावना

ट्रेनों में भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ थी। छठ (Chhath Puja) तक इसी तरह से भीड़ रहने की संभावना है। भीड़ संभालने के लिए रेलवे स्टेशनों पर जरूरी प्रबंध किए गए हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या के आगे यह नाकाफी साबित हो रहे हैं।

नई दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल में अस्थायी प्रतीक्षालय बनाने के बावजूद प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़। जागरण

एक नवंबर तक चलेगी 34 विशेष ट्रेनें

त्योहार में घर जाने वालों की परेशानी दूर करने के लिए 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक 34 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। 31 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, पुरानी दिल्ली-बनारस, आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए तीन ट्रेन।

पुरानी दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-पटना, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा, हजरत निजामुद्दीन-प्रयागराज, पुरानी दिल्ली-गोरखपुर, आनंद विहार-जयनगर, नई दिल्ली-बरौनी, नई दिल्ली-डिब्रुगढ़, नई दिल्ली-पटना विशेष ट्रेन चलेगी।

ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती यात्रियों की भीड़। जागरण

एक नवंबर को इन रूटों के लिए चलेगी ट्रेनें

एक नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी, आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर, पुरानी दिल्ली-डिब्रुगढ़, पुरानी दिल्ली-जयनगर, आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार, नई दिल्ली-जयनगर, नई दिल्ली से पटना के लिए दो ट्रेन।

आनंद विहार टर्मिनल-पटना, आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर लिए दो ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल-मऊ, आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन, पुरानी दिल्ली-प्रयागराज, नई दिल्ली-बरौनी, नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ और आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भीषण ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां; देखें PHOTOS

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।