Diwali-Chhath में घर जाने वालों की स्टेशनों पर दिखी खचाखच भीड़, कल से चलेगी करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें; List
Diwali-Chhath Puja Train देशभर में गुरुवार को दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली के हर रेलवे स्टेशनों पर पूरे दिन यात्रियों की भीड़ लगी रही। फिर चाहे वो आनंद विहार हो या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन। बता दें दीवाली से पहले पूर्व दिशा के साथ ही पंजाब मध्य प्रदेश और राजस्थान जानें वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दीपावली से एक दिन पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की पूरे दिन भीड़ लगी रही। न प्लेटफार्म पर जगह मिल रही थी और न ही ट्रेन में। ट्रेन में चढ़ने के लिए भी लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है।
जनरल कोच के अंदर पहुंचने पर भी परेशानी कम नहीं है, क्योंकि वहां पैर रखने की जगह नहीं। बावजूद इसके लोग घर पहुंचकर अपने स्वजनों के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रत्येक परेशानी झेलने को तैयार हैं।
इन रूटों की ट्रेनों में भी दिख रही भारी भीड़
पिछले दो दिनों से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल व हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर अधिक भीड़ लग रही है। दीपावली की पूर्व संध्या पर पूर्व दिशा के साथ ही पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई।
खिड़की से ट्रेन में घुसने की कोशिश करता एक यात्री। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।