Move to Jagran APP

नाला निर्माण के दौरान काटी एमटीएनएल की केबल, 200 फोन ठप

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: जामिया नगर थाने के सामने किए जा रहे नाले के निर्माण के दौरान

By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 07:37 PM (IST)
Hero Image
नाला निर्माण के दौरान काटी एमटीएनएल की केबल, 200 फोन ठप
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: जामिया नगर थाने के सामने किए जा रहे नाले के निर्माण के दौरान एमटीएनएल की केबल काट दिए जाने से इलाके के करीब 200 टेलीफोन ठप हो गए है। एमटीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि नाला बनवाने वाले ठेकेदार ने उन्हे सूचित किए बिना ही यहां खोदाई शुरू कर दी थी, जिससे यहां की पूरी केबल कट गई है। इतना ही नही, यहां बना एक्सचेज भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार से ही इस एक्सचेज से जुड़े सभी 200 फोन डेड हो गए है। बताया गया कि सोमवार को एमटीएनएल के अधिकारी दिन भर टेलीफोन की लाइन को दुरुस्त करने मे लगे रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक टेलीफोन सेवा बहाल नही हो सकी है। एमटीएनएल के एक इंजीनियर ने बताया कि खोदाई के कारण एक्सचेज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी मरम्मत मे एक-दो दिन का समय लगेगा। अधिकारी ने बताया कि तमाम टेलीफोन ठप होने की वजह से लोगो ने एमटीएनएल के दफ्तर मे शिकायत की, उसके बाद इसकी जानकारी मिली। गौरतलब है कि यहां पर बने पुराने नाले को, आगे बने बड़े नाले से जोड़ा जा रहा है। तीन-चार दिनो से इसका काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।