दैनिक जागरण संस्कारशाला: बच्चों को सस्कारों की सीख देनी जरूरी
कार्यक्रम के माध्यम से ऐसा माहौल बना जहां बच्चों ने ध्यानपूर्वक पापा आपका जवाब नहीं कहानी से सच्ची दोस्ती के महत्व को समझा।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 05:48 PM (IST)
नई दिल्ली, रितु राणा। बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से दैनिक जागरण द्वारा संस्कारशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आइपी एक्सटेंशन स्थित मयूर पब्लिक स्कूल ने समानुभूति विषय पर आधारित कहानी 'पापा आपका जवाब नहीं' का ऑनलाइन पाठ व कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं व तीसरी कक्षा के 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या शकुंतला उपाध्याय ने कहा कि दैनिक जागरण संस्कारशाला के माध्यम से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला। बच्चों ने कहानी के साथ साथ उससे मिली शिक्षा को भी बहुत अच्छे से ग्रहण किया। इस कार्यशाला में भाग लेकर उनकी रचनात्मकता बढ़ी है।
कहानी सुनने के बाद बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक कई प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बताया कि जब हम छोटे थे तो हमारी भी नानी व दादी इस तरह की प्रेरक कहानियां सुनाकर हमारा मनोबल बढ़ाती थी, आज फिर से इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसा माहौल बना जहां बच्चों ने ध्यानपूर्वक पापा आपका जवाब नहीं कहानी से सच्ची दोस्ती के महत्व को समझा।
कार्यशाला में प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं ने बच्चों को दैनिक जागरण में प्रकाशित पापा आपका जवाब नहीं कहानी सुनाकर बच्चों का आनंदित किया। इसके बाद सभी बच्चों को कहानी से जुड़े कुछ प्रश्न दिए जैसे इस कहानी में आए कौन-कौन से पात्र उन्हें अच्छे लगे और कहानी से क्या सीख मिली। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर वर्कशीट तैयार की, जिसे बहुत सुंदर तरीके से सजाया भी। कार्यशाला में भाग लेते हुए बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।