पूर्वी दिल्ली में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, PWD अधिकारियों से मांगा जवाब
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक पूर्वी दिल्ली की सड़क पर बिल्कुल अंधेरा था क्योंकि कोई भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही थी। बस स्टॉप पर भी अंधेरा था। बस स्टॉप के पीछे का इलाका सुनसान होने के चलते बस में चढ़ने और उतरने वाली महिलाओं के लिए शाम होते ही असुरक्षित हो जाता है। स्वाति मालीवाल ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
By Ritika MishraEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 16 Dec 2023 05:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा चिंताओं का आकलन करने के लिए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के पदाधिकारियों ने कुछ बस स्टॉप का निरीक्षण किया। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य वंदना सिंह ने शाम साढ़े छह के बाद रमेश पार्क बस स्टाप से ललिता पार्क तक पुश्ता रोड का निरीक्षण किया।
आयोग के मुताबिक, 'सड़क पर बिल्कुल अंधेरा था, क्योंकि कोई भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही थी। बस स्टॉप पर भी अंधेरा था। बस स्टॉप के पीछे का इलाका सुनसान होने के चलते बस में चढ़ने और उतरने वाली महिलाओं के लिए शाम होते ही असुरक्षित हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach: 'भारत को बम की जरूरत है...', अब ललित झा के सोशल मीडिया पोस्ट खोलेंगे कई राजशिकायतें मिलने पर कल शाम ललिता पार्क बस स्टैंड और कई अन्य जगहों का Surprise Inspection किया। निरीक्षण में पाया कि कई बस स्टैंड पर और उनके पास पूरा अंधेरा था। महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित। दिल्ली सरकार के विभाग को नोटिस जारी कर रहे है। pic.twitter.com/uTfgbwqcPq
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 16, 2023
अधिकारियों पर कार्रवाई का मांगा ब्योरा
आयोग की अध्यक्ष ने बस स्टॉप की असुरक्षित स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में आयोग ने बस स्टॉप और सड़कों पर अंधेरा होने का कारण पूछा है। आयोग ने पीडब्ल्यूडी से इन लाइटों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। इसके अलावा, आयोग ने इन बस स्टॉप और सड़कों पर अंधेरे स्थानों के संबंध में एक जनवरी, 2022 से प्राप्त शिकायतों और उसपर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। आयोग ने कहा है कि बस शेल्टरों और स्ट्रीट लाइटों पर तुरंत रोशनी हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।