DCW ने हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कापी मांगी है। आयोग ने उक्त सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने और इसे प्रचलन से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है।
By Nihal SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 29 Oct 2023 12:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक व्यक्ति से मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बेच रहे देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें
शिकायत के अनुसार कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हो रहे हैं। कथित ईमेल में देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं जिन्हें अश्लील तरीके से दर्शाया गया है।
Also Read-
चूड़ी खरीदने के बहाने घर से निकली थी प्रेमिका, OYO होटल में मिली कपल की लाश; जानिए क्या है पूरा मामला?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कापी मांगी है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कापी मांगी है।
आयोग ने उक्त सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने और इसे प्रचलन से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत इंटरनेट से हटाया जाना चाहिए।
स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग