DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का मौका, 40 हजार फ्लैट्स के लिए 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू
दिल्ली में अगर आपका भी घर खरीदने का सपना है तो यह खबर आपके लिए ही है। डीडीए की तीन योजना जिनमें सस्ता घर मध्यम वर्गीय एवं द्वारका विशेष शामिल है। इसके तहत करीब 40 लाख फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस खबर के माध्यम से जानें की आप कैसे अपने लिए फ्लैट बुक कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सस्ता घर, मध्यम वर्गीय एवं द्वारका विशेष। तीनों नई आवासीय योजनाओं के ब्रोशर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन्हें डीडीए वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कुल 39,400 फ्लैटों के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा।
खरीदार अपनी प्राथमिकता अनुसार सैंपल फ्लैटों को देख भी सकेंगे। डीडीए के द्वारका में बने एमआइजी, एचआइजी व सुपर एचआइजी फ्लैटों के लिए बुधवार सुबह 11 बजे से पंजीकरण आरंभ होगा। इसी समयावधि से लोग फ्लैटों की बयाना राशि को ऑनलाइन जमा करा सकेंगे।
ऑनलाइन मोड पर 24 से 26 सितंबर के दौरान होगा शुरू
ई-नीलामी में हिस्सा लेने और बयाना राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए 16 सितंबर शाम छह बजे तक समय निर्धारित किया गया है। फ्लैटों के अनुसार ई-नीलामी की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड पर ही 24 से 26 सितंबर के दौरान शुरू किया जाएगा। इसी तरह सस्ता घर और मध्यम वर्गीय योजना के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी और अन्य फ्लैटों के लिए बुकिंग प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी।फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुल्क 2500 - 2500 रुपये निर्धारित
यह दोनों आवासीय योजनाएं डीडीए 31 मार्च 2025 को समाप्त करेगा। खास बात यह है कि सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड और शिफ्ट होने के लिए एकदम तैयार बताए जा रहे हैं।मालूम हो कि तीनों ही योजनाओं में शामिल फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुल्क 2500 - 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। सस्ता घर योजना में फ्लैटों की कीमत में 15 प्रतिशत की छूट शामिल है जबकि सामान्य आवास योजना के तहत नरेला के कुछ सेक्टरों में बने फ्लैटों पर सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सस्ता घर योजना में ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए बुकिंग राशि 50 हजार जबकि एलआइजी के लिए एक लाख तय की गई है। सामान्य आवास योजना में ईडब्ल्यूएस के लिए 50 हजार, एलआइजी के लिए एक लाख, एमआइजी के लिए चार लाख जबकि एचआइजी के लिए 10 लाख रुपये रखी गई है।द्वारका के फ्लैटों की चूंकि नीलामी होनी है, इसलिए वहां सुरक्षा राशि जमा करानी होगी। यह राशि एमआइजी के लिए 10 लाख, एचआइजी के लिए 15 लाख, सुपर एचआइजी के लिए 20 लाख और पेंटहाउस के लिए 25 लाख है।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर बारिश के आसार, थोड़ी वर्षा में ही डूब जाते हैं कई इलाके
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।