Move to Jagran APP

'DDA की लापरवाही ने ली मां-बेटे की जान, एलजी दें इस्तीफा', AAP सांसद संजय सिंह ने उठाई मांग

आप ने मयूर विहार फेस तीन में नाले में डूबने से हुई मां-बेटे की मौत पर एलजी वीके सक्सेना का इस्तीफा मांगा है। वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि बुधवार को हुई भारी बारिश से निर्माणाधीन नाले में पानी भर गया। डीडीए ने वहां कोई बोर्ड तक नहीं लगा रखा था जिससे लोगों को पता चल सके कि यहां काम हो रहा है।

By sanjeev Gupta Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
आप सांसद संजय सिंह ने मयूर विहार में मां-बेटे की मौत को लेकर एलजी से मांगा इस्तीफा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मयूर विहार फेस तीन में नाले में डूबने से हुई मां-बेटे की मौत पर एलजी वीके सक्सेना का इस्तीफा मांगा है। वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह का कहना है कि बुधवार को हुई भारी बरसात से निर्माणाधीन नाले में पानी भर गया।

डीडीए ने वहां कोई बोर्ड तक नहीं लगा रखा था, जिससे लोगों को पता चल सके। उस नाले में ढाई साल का बच्चा गिर गई। उसे डूबता देख बचाने आई उसकी मां भी पानी में डूब गई और दोनों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा नहीं, हत्या है। इसके लिए सीधे तौर पर एलजी के अधीन डीडीए जिम्मेदार है, लेकिन इस पर भाजपा और एलजी पूरी तरह मौन हैं।

डीडीए ने जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं किया

वहीं, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार का कहना है कि डीडीए ने जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं किया। इसलिए यह हादसा हुआ। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी को दिल्ली सरकार के काम रोकने का बड़ा शौक है, लेकिन अपने अधीन विभागों पर कोई ध्यान नहीं है।

जलभराव के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया

पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा कि ऐसे नहीं चल सकता कि जहां भाजपा और एलजी की जिम्मेदारी होगी, वहां वे पूरी तरह से खामोश रहेंगे और कोई एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। राज्यसभा सदस्य ने संसद में वर्षा के जलभराव के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हीं कंपनियों को ठेका दिया, जिन्हाेंने पार्टी को इलेक्ट्रोरल बांड के जरिए चंदा दिया। अगर देश की नई संसद पहली वर्षा भी नहीं झेल पा रही है तो समझा जा सकता है कि किस हद तक भ्रष्टाचार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Flood: दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा, यमुना का बढ़ेगा जलस्तर; हथनी कुंड से छोड़ा गया 53 हजार क्यूसेक पानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।