Delhi: DDA अधिकारियों ने सील किया रोशनारा क्लब, छह महीने पहले डीडीए ने दिया था क्लब खाली करने का नोटिस
दिल्ली के प्रतिष्ठित रोशनारा क्लब को डीडीए ने शुक्रवार सुबह सील कर दिया है। डीडीए ने क्लब की लीज खत्म हो जाने के वजह से क्लब को सील किया है। डीडीए अधिकारियों ने क्लब पर अपनी कार्रवाई शुरू करने से पहले औपचारिक एलान करते हुए क्लब मैंमर्स और लोगों से सरकारी काम में बाधा न डालने की अपील करते हुए क्लब को अपने कब्जे में लेने की घोषणा की थी।
#WATCH | Delhi Development Authority (DDA) officials announce possession of the Roshanara Club building at Shakti Nagar in Delhi earlier in the morning today pic.twitter.com/rou12503cR
— ANI (@ANI) September 29, 2023
साल 1922 में बना था रोशनारा
क्लब के महासचिव राजन मनचंदा ने डीडीए की कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि रोशनारा क्लब की स्थापना 1922 में हुई थी और हमारी लीज अवधि 90 वर्ष थी। हमारे पास दो पट्टे थे एक 1922 का और दूसरा 1928 का, हर 30 साल में उनका नवीनीकरण होता था।#WATCH | Delhi: "Roshanara Club was established in 1922 and we had a lease duration of 90 years. We had two leases one from 1922 and another from 1928, in every 30 years they used to get renewed. Our first lease came to an end in 2012 for which we had proper communication with… pic.twitter.com/Owr99OO80D
— ANI (@ANI) September 29, 2023