Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र 39 लाख में पाएं प्रीमियम घर; इस दिन से शुरू होगी ई-नीलामी

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने प्रीमियम आवासीय योजना शुरू की है जिसके तहत 327 रेडी-टू-मूव फ्लैट उपलब्ध हैं। ये फ्लैट दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे वसंत कुंज द्वारका और पीतमपुरा में स्थित हैं। बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है और 24 सितंबर तक चलेगी। फ्लैटों की ई-नीलामी 30 सितंबर को होगी। विभिन्न श्रेणियों के फ्लैटों की कीमत 39 लाख रुपये से 2.54 करोड़ रुपये तक है।

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने प्रीमियम आवासीय योजना शुरू की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की प्रीमियम आवासीय योजना मंगलवार से शुरू हो रही है। योजना में शामिल फ्लैटों की बुकिंग भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग 24 सितंबर तक जारी रहेगी। ई-नीलामी की तारीख 30 सितंबर को घोषित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि यह योजना दिल्ली के अच्छे और पॉश इलाकों में बने रेडी-टू-मूव फ्लैटों के लिए है। यानी फ्लैट खरीदने के बाद आपको निर्माण पूरा होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आप सीधे शिफ्ट हो सकते हैं। लोग मौके पर जाकर फ्लैट भी देख सकते हैं।

    डीडीए इस योजना के तहत करीब 327 आवासीय फ्लैट और कार/स्कूटर गैरेज उपलब्ध कराएगा। दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर स्थित इन आवासीय फ्लैटों और कार/स्कूटर गैरेजों की बुकिंग ई-नीलामी के जरिए की जाएगी।

    इस योजना में वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 9बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में एचआईजी फ्लैट, जहाँगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में एमआईजी फ्लैट और रोहिणी में एलआईजी फ्लैट शामिल हैं।

    इसके अलावा, ईएचएस श्रेणी के फ्लैट पॉकेट नाइन, नसीरपुर, द्वारका में हैं, जबकि एसएफएस श्रेणी-दो के फ्लैट सेक्टर 18, रोहिणी और शालीमार बाग में उपलब्ध हैं।

    इस योजना में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं, जो दिल्ली के कुछ सबसे प्रमुख इलाकों में आवास और पार्किंग दोनों के विस्तृत विकल्प प्रदान करते हैं।

    इस योजना में शामिल फ्लैटों की कीमतें विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग हैं। एचआईजी फ्लैटों का आरक्षित मूल्य 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये तक है।

    एमआईजी फ्लैटों की कीमत 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक है। एलआईजी फ्लैटों का आरक्षित मूल्य 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये के बीच है। एसएफएस श्रेणी-II के फ्लैटों की कीमत 90 लाख रुपये से 1.07 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    ईएचएस फ्लैटों की कीमत 38.7 लाख रुपये है। कार/स्कूटर गैरेज के लिए आरक्षित मूल्य प्रकार और स्थान के आधार पर 3.17 लाख रुपये से 43 लाख रुपये तक है।