Move to Jagran APP

Delhi Nursery Admission 2021-22: नर्सरी दाखिला प्रकिया को लेकर अगले सप्ताह खत्म हो सकता है असमंजस

Delhi Nursery Admission 2021-22 अभिभावकों का कहना है कि अब तक निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिलें को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू न होने से उनकी चिंता बढ़ा दी हैवो इस बात को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति में हैं कि नर्सरी कक्षाओं में दाखिला कब से शुरू होगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 12:20 PM (IST)
Hero Image
स्कूल और अभिभावक दोनों ही असमंजस की स्थिति में हैं।
नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय की ओर से 1700 निजी स्कूलों में अगले साल होने वाले नर्सरी दाखिले को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी न होने से दाखिला प्रकिया अधर में लटकती जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि अब तक निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिलें को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू न होने से उनकी चिंता बढ़ा दी है,वो इस बात को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति में हैं कि नर्सरी कक्षाओं में दाखिला कब से शुरू होगा। इस चक्कर में अब वह अब कभी स्कूल के चक्कर काट रहे हैं तो कभी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाल रहे हैं। वहीं, अब दाखिलों में देरी की चिंता अभिभावकों तक ही नहीं सीमित है, कई निजी स्कूलों में भी इसे लेकर चिंता है। उन्हें भी इंतजार है कि दाखिला प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाए। एक निजी स्कूल का कहना है कि नर्सरी दाखिलों को लेकर अगर दिशा-निर्देश जारी करने में ऐसे ही देरी होती रही तो फिर दिल्ली के ज्यादातर अभिभावक आसपास के शहरों में दाखिले को मजबूर होंगे या फिर ज्यादातर छात्रों को दाखिले के समय ऊपरी आयु सीमा (अपर ऐज लिमिट) संबंधी परेशानियां आ सकती हैं।

वहीं, अभिभावकों की बढ़ती चिंता को देखते हुए शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के आंकड़े तो अब घटने लगे हैं लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी कम नहीं हुए हैं। जिसके चलते निर्णय लेने में देरी हो रही है। हालांकि, विभाग इस पर विचार कर रहा हैं और अगले सप्ताह तक इस संबंध में मीटिंग भी की जाएगी। फिर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी कोई निर्णय लिया जाएगा तो छात्रों की अपर ऐज लिमिट को भी ध्यान रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते साल शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी दाखिले से जुड़ी जानकारी नवंबर के आखिर तक जारी कर दी थी। लेकिन इस बार कोरोना के चलते सरकार ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिसकी वजह से यह प्रक्रिया अब तक शुरू होती नहीं दिख रही है। अब इससे स्कूल और अभिभावक दोनों ही असमंजस की स्थिति में हैं।

मैं और मेरे पति दोने ही नौकरी करते हैं और वसंतकुंज में रहती हैं। बेटा अभी साढ़े तीन साल का हैं। दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिला प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है तो ऐसे में मैंने गुरुग्राम के एक स्कूल को विकल्प के तौर पर रखा है। अगर जल्द ही दाखिले को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं होते हैं तो मैं फिर गुड़गांव में अपने बच्चे को दाखिला दिला दूंगी। - रश्मि सिंह, अभिभाविक

शिक्षा निदेशालय को जल्द ही दाखिले से जुड़े दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। क्योंकि अगर दाखिला प्रक्रिया के शुरू होने में देरी होती है तो फिर बाद की पूरी प्रक्रिया लंबी खींच सकती है। इसलिए अगर दाखिला शुरू करने को लेकर अगले कुछ दिनों में फैसला नहीं हुआ तो इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ सकता है। अभिभावक भी चाहते हैं कि प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। - ज्योति अरोड़ा, प्रधानाचार्या, माउंट आबू स्कूल

अभिभावकों बहुत असमंजस की स्थिति में हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो आसपास के शहरों में अपने बच्चें को दाखिला दिलाएं या फिर शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश का इंतजार करें। अभिभावक रोजाना सवाल पूछ रहे हैं कि दाखिला प्रक्रिया कब शुरु होगी। शिक्षा निदेशालय को जल्द से जल्द इस संबंध में निर्देश जारी कर दाखिला प्रक्रिया शुरू करवानी चाहिए। - सोमित वोहरा, संस्थापक, एडमिशन नर्सरी डाट कॉम

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।