रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली AIIMS से किया गया डिस्चार्ज, बुधवार देर रात हुए थे भर्ती
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कमर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बुधवार देर रात तीन बजे एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय वह फिसल गए थे जिस कारण उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कमर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बुधवार देर रात तीन बजे एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय वह फिसल गए थे, जिस कारण उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।
वह दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। एम्स में उनकी एमआरआई जांच भी कराई गई है। न्यूरो सर्जन डॉ. अमोल रहेजा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
Defence Minister Rajnath Singh has been discharged from the hospital: AIIMS Delhi https://t.co/NkTBORtSAO
— ANI (@ANI) July 13, 2024
राजनाथ सिंह ने मनाया था अपना 73वां बर्थडे
बता दें, राजनाथ सिंह ने 10 जुलाई को ही अपना 73वां जन्मदिवस मनाया। इस दौरान तमाम नेताओं ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। इसका उन्होंने जवाब भी दिया था। वहीं भाजपा के कई नेताओं ने उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।हेलिकॉप्टर से उतरते समय आया था कमर में खिंचाव
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से राजनाथ सिंह की कमर में खिंचाव आ गया था। दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उन्हें एक सप्ताह आराम करना होगा, जिससे दर्द दूर करने में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Rajnath Singh Health: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत में सुधार, आज Delhi AIIMS से मिल सकती है छुट्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।