Delhi Metro Blue Line: मेट्रो ट्रैक पर कूदा शख्स, यमुना बैंक से द्वारका के बीच ट्रेन सेवा बाधित
Delhi Metro Blue Line यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से द्वारका सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो बाधित हुई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Metro Blue Line : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित दिल्ली ब्लू लाइन के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर एक व्यक्ति के आने से रूट बाधित है। इसके चलते यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से द्वारका सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो बाधित हुई है। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बाकी अन्य रूट पर मेट्रो की सेवाएं सामान्य हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर देखते-देखते अचानक चलती ट्रेन के आगे कूद गया और मेट्रो ट्रैक पर आ गया। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल मेट्रो प्रशासन को हादसे की सूचना दी, घायल तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 50 वर्ष के व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूद की आत्महत्या
इससे पहले 16 जनवरी को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर करीब 50 वर्ष के एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर जान दे दी थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला थी।
पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी है। सीआइएसएफ व मेट्रो कर्मियों ने बेसुध अवस्था में व्यक्ति को ट्रैक से उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि मृतक के पास से कोई कागजात नहीं मिला है। जेब से 40 रुपये और एक टोकन मिला है। बता दें कि इसके पूर्व आठ जनवरी को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ही एक युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगाकर खुदकशी कर ली थी। घटना की वजह से द्वारका मोड़ स्टेशन से मेट्रो सेवा करीब 20 मिनट तक प्रभावित रही। इस दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर मेट्रो क्यों रुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।