Amanatullah Khan Case: डायरी मिलने के बाद ED की हो सकती है एंट्री, भ्रष्टाचार के आरोप में अमानतुल्लाह को ACB ने किया था गिरफ्तार
Amanatullah Khan Arrest Case दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो सकती है। ओखला विधायक और बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:22 PM (IST)
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो सकती है। ओखला विधायक और बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें शनिवार को कोर्ट ने चार दिन की एसीबी की हिरासत में भेजा है। विधायक के करीबी से मिले लाखों रुपये कैश और डायरी में करोड़ों के लेनदेन के बाद से ईडी की एंट्री हो सकती है।
ईडी कर सकती है मामले की जांच
एसीबी सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला अरबों रुपये के लेनदेन का है, ऐसे में रुपये के लेनदेन की विस्तृत जांच करने के लिए ईडी को कहा जा सकता है।ये भी पढ़ें- मंत्री सत्येंद्र जैन से लेकर विधायक अमानतुल्लाह तक, जांच एजेंसियों के रडार पर आम आदमी पार्टी के नेता
बिजनेस पार्टर के घरों से मिले दस्तावेज और डायरीअमानतुल्लाह खान के दो बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान और कौसर सिद्दीकी उर्फ लड्डन के घरों से मिले दस्तावेज और लाल डायरी से कई राज खुलने की संभावना है। एसीबी चीफ मधुर वर्मा का कहना है कि हामिद और कौसर दोनों विधायक के लिए काम करते हैं।
करोड़ों के लेनदेन की जानकारीकौसर के घर से एसीबी की टीम को दो डायरी मिली हैं, जिसमें एक लाल रंग की डायरी में करोड़ों रुपये के लेनदेन के बारे में लिखा है। डायरी की जांच से पता चला है कि कौसर ने करीब पांच करोड़ रुपये नकद खान को देने की एंट्री डायरी में कर रखी है।इसके अलावा हाल ही में 70 से 75 लाख रुपये चार से पांच बारी में नकदी देने की बात भी डायरी में लिखी है। कुल ट्रांजेक्शन करोडों रुपये में की गई है। एसीबी को शक है कि यह ट्रांजेक्शन हवाला के जरिये किया गया है। साथ ही यह भी शक है कि यह डायरी खान के ही हिसाब-किताब की है। ये भी पढ़ें- Gujrat Assembly Election: पंजाब की तरह क्या गुजरात में जीत दिला पाएंगे राघव चड्ढा? AAP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारीतेलंगाना में प्रापर्टी होने की जानकारी कौसर की तेलंगाना में भी कई प्रापर्टी होने की जानकारी मिली है। एसीबी का कहना है कि मौजूदा समय में कौसर तेलंगाना में ही है। कौसर के पास छह हथियार है। इसमें से एक ही कौसर के ठिकाने से प्राप्त हुई है।5.6 करोड़ रुपये भेजे गए गुजरात एसीबी को मिली डायरी में पांच करोड़ 60 लाख रुपये गुजरात भेजने की बात लिखी है। डायरी में दर्ज करोड़ों रुपये हवाला के जरिये दुबई भेजी गई और सऊदी अरब से मोटी रकम प्राप्त की गई है। इस बारे में विस्तृत जांच की जा रही है। 16 सितंबर को एसीबी ने पूछताछ के बाद की कई ठिकानों पर छापेमारी अमानतुल्लाह दोपहर करीब तीन बजे एसीबी के पास जांच में शामिल होने पहुंचा था। उससे देर शाम तक पूछताछ जारी थी। अमानतुल्लाह के जवाबों के आधार पर यह छापेमारी की गई। अमानतुल्लाह खान के जामिया के गफूर नगर में रहने वाले सबसे करीबी हामिद अली खान के यहां से अवैध पिस्टल, कारतूस और 12 लाख रुपये बरामद हुए। एक अन्य जगह से भी 12 लाख रुपये नकद मिले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।करोड़ों के लेनदेन की जानकारीकौसर के घर से एसीबी की टीम को दो डायरी मिली हैं, जिसमें एक लाल रंग की डायरी में करोड़ों रुपये के लेनदेन के बारे में लिखा है। डायरी की जांच से पता चला है कि कौसर ने करीब पांच करोड़ रुपये नकद खान को देने की एंट्री डायरी में कर रखी है।इसके अलावा हाल ही में 70 से 75 लाख रुपये चार से पांच बारी में नकदी देने की बात भी डायरी में लिखी है। कुल ट्रांजेक्शन करोडों रुपये में की गई है। एसीबी को शक है कि यह ट्रांजेक्शन हवाला के जरिये किया गया है। साथ ही यह भी शक है कि यह डायरी खान के ही हिसाब-किताब की है। ये भी पढ़ें- Gujrat Assembly Election: पंजाब की तरह क्या गुजरात में जीत दिला पाएंगे राघव चड्ढा? AAP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारीतेलंगाना में प्रापर्टी होने की जानकारी कौसर की तेलंगाना में भी कई प्रापर्टी होने की जानकारी मिली है। एसीबी का कहना है कि मौजूदा समय में कौसर तेलंगाना में ही है। कौसर के पास छह हथियार है। इसमें से एक ही कौसर के ठिकाने से प्राप्त हुई है।5.6 करोड़ रुपये भेजे गए गुजरात एसीबी को मिली डायरी में पांच करोड़ 60 लाख रुपये गुजरात भेजने की बात लिखी है। डायरी में दर्ज करोड़ों रुपये हवाला के जरिये दुबई भेजी गई और सऊदी अरब से मोटी रकम प्राप्त की गई है। इस बारे में विस्तृत जांच की जा रही है। 16 सितंबर को एसीबी ने पूछताछ के बाद की कई ठिकानों पर छापेमारी अमानतुल्लाह दोपहर करीब तीन बजे एसीबी के पास जांच में शामिल होने पहुंचा था। उससे देर शाम तक पूछताछ जारी थी। अमानतुल्लाह के जवाबों के आधार पर यह छापेमारी की गई। अमानतुल्लाह खान के जामिया के गफूर नगर में रहने वाले सबसे करीबी हामिद अली खान के यहां से अवैध पिस्टल, कारतूस और 12 लाख रुपये बरामद हुए। एक अन्य जगह से भी 12 लाख रुपये नकद मिले थे।