Move to Jagran APP

Delhi Acid Attack: आगरा की कंपनी ने आरोपितों को बेचा था एसिड, फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को बताया

द्वारका इलाके में बुधवार सुबह एक 17 साल की छात्रा पर एसिड फेंकने के घटना हुई थी। आरोपितों ने एसिड ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट से खरीदा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 19 Dec 2022 11:10 PM (IST)
Hero Image
आगरा की कंपनी आरोपितों को बेचा था एसिड, फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को बताया
नई दिल्ली, पीटीआई। द्वारका इलाके में बुधवार सुबह एक 17 साल की छात्रा पर एसिड फेंकने के घटना हुई थी। आरोपितों ने एसिड ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट से खरीदा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था।

मामले में शुक्रवार पुलिस से पूछताछ में फ्लिपकार्ट ने बताया कि एसिड विक्रेता आगरा की एक कंपनी है। पुलिस ने अभी तक कंपनी द्वारा दिए गए विवरण की जांच नहीं की है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ई-कॉमर्स संस्थाओं फ्लिपकार्ट और मीशो को उनके प्लेटफॉर्म पर एसिड की बिक्री से संबंधित उल्लंघनों के लिए नोटिस जारी किया और सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

आरोपित 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

किशोरी के चेहरे पर तेजाब फेंकने की घटना से पूरा देश का दिल दहल गया था। इस मामले में अब पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पीड़िता के चाचा ने बताया कि पीड़ित आगे चलकर न्यायाधीश (जज) बनना चाहती हैं, इसलिए वह बचपन से ही काफी हिम्मत वाली स्वभाव की रही हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वह मानसिक रूप से मजबूत है और माता-पिता को हौसला दे रही है।

ये भी पढ़ें- Gurugram: नाइट क्लब में संचालक के भाई सहित युवती की संदिग्ध हाल में मौत, दो को अस्पताल में कराया भर्ती

'मैं बिल्कुल ठीक हूं', परिवार का हौसला बढ़ा रही पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और जो भी जख्म मेरे शरीर पर है वह भी जल्दी ठीक हो जाएंगे। पर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम देकर अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लिया है। पीड़िता चाहती हैं कि तीनों आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा हो और वे जेल से कभी बाहर न आए। स्वजन ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक पीड़िता की दोनों आंखों में तेजाब गया है, पर बाईं आंख में तेजाब का अधिक प्रभाव है। जिसके कारण पीड़िता को बाईं आंख से अभी धुंधला नजर आ रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।