Move to Jagran APP

Delhi AIIMS News: एम्स में मरीजों को आसानी से मिलेगा इलाज, सभी केंद्रों में शुरू होंगे आयुष्मान सुविधा केंद्र

इससे एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई के लाभार्थी मरीजों को इलाज में आसानी होगी। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है। एम्स में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसलिए दूसरे राज्यों के आयुष्मान भारत के लाभार्थी के इस योजना के तहत एम्स में इलाज का प्रविधान है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 04 Feb 2024 12:16 PM (IST)
Hero Image
Delhi AIIMS News: एम्स के सभी केंद्रों में शुरू होंगे आयुष्मान सुविधा केंद्र
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों की मदद के लिए आयुष्मान सुविधा केंद्र बढ़ाए जाएंगे। इसके तहत एम्स के सभी ब्लाक और केंद्रों में आयुष्मान सुविधा केंद्र शुरू किए जाएंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने 31 मार्च तक सभी ब्लाक और केंद्रों में यह सुविधा शुरू करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया है। इससे एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई के लाभार्थी मरीजों को इलाज में आसानी होगी।

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है। एम्स में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसलिए दूसरे राज्यों के आयुष्मान भारत के लाभार्थी के इस योजना के तहत एम्स में इलाज का प्रविधान है।

गेट नंबर-1 के पास बनाए गए आयुष्मान सुविधा केंद्र

इसके लिए एम्स के मुख्य प्रवेश गेट (गेट नंबर एक) के पास आयुष्मान सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां आयुष्मान भारत के लाभार्थी मरीजों को इलाज में मदद की जाती है। लेकिन मौजूदा समय में एम्स में सिर्फ यह एक केंद्र होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है।

मस्जिद मोठ के पास हैं चार नए ब्लाक

एम्स में मुख्य अस्पताल के अलावा आंख, हृदय, न्यूरो व कैंसर की बीमारियों के लिए अलग-अलग केंद्र है। इसके अलावा हादसा पीड़ितों के लिए अलग ट्रामा सेंटर है। साथ ही मस्जिद मोठ के पास चार नए ब्लाक हैं। जिसमें नया ओपीडी ब्लाक, सर्जरी ब्लाक, मातृ एवं शिशु ब्लाक व राष्ट्रीय वृद्धजन केंद्र शामिल है।

इन चार ब्लाकों से वर्तमान आयुष्मान सुविधा केंद्र की दूरी करीब एक किलोमीटर है। इससे आयुष्मान भारत के लाभार्थी मरीजों को इलाज में परेशानी होती है। इसके मद्देनजर एम्स के निदेशक ने सभी केंद्रों व ब्लाक में यह सुविधा शुरू करने का आदेश दिया है।

एम्स के मीडिया डिविजन की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने कहा कि आयुष्मान सुविधा केंद्र 24 घंटे संचालित किए जाएंगे। ताकि लाभार्थी मरीजों को कोई परेशानी न होने पाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।