Delhi Corona: कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, AIIMS ने कहा- आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वे कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं दिल्ली एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव लालवानी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वे कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं, दिल्ली एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव लालवानी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है।
डॉ. लालवानी ने कहा कि कल हमारे पास दो कोविड-19 मरीज थे। हमने आपात स्थिति के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। हमारे पास सभी परीक्षण सुविधाएं हैं। मेरे माइक्रोबायोलॉजी विभाग के तहत, हमने एक स्क्रीनिंग सुविधा और आपातकालीन सुविधा एक साथ शुरू की है और हमने एक नए निजी वार्ड में 12 बिस्तरों की व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 10 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा मृतक; शरीर पर मिले 50 से ज्यादा वार के निशान
बेड की संख्या सहित कई सुविधाएं बढ़ेगी
डॉ. लालवानी ने कहा, 'जैसे-जैसे पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, हम बिस्तरों की संख्या सहित तमाम सुविधाओं को बढ़ाएंगे। हमने सभी विभागों, विशेष रूप से क्लिनिकल डिपार्टमेंट से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कोविड से संबंधित लक्षणों के साथ उनके वार्ड में आ रहा है, तो उसका उसी वार्ड में अलग-थलग रखकर इलाज किया जाएगा।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।