दिल्ली AIIMS के सुरक्षा कर्मी ने बिहार के पूर्व MLA का रुपये से भरा सूटकेस लौटाया, प्रशासन ने जमकर की तारीफ
दिल्ली एम्स के सुरक्षाकर्मी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। शख्स ने बिहार के पूर्व विधायक का एक लाख रुपये से भरा सूटकेस वापस कर दिया। पूर्व विधायक ने जिसकी सराहना सुरक्षा विभाग को पत्र लिखकर की है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 06 Mar 2023 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली एम्स के सुरक्षाकर्मी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। शख्स ने बिहार के पूर्व विधायक का एक लाख रुपये से भरा सूटकेस वापस कर दिया। पूर्व विधायक ने जिसकी सराहना सुरक्षा विभाग को पत्र लिखकर की है।
पूर्व विधायक अनिल कुमार ने पत्र के जरिए सुरक्षा गार्ड अमरनाथ राजक को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि उन्हें लौटाए गए सूटकेस का सामान पूरी तरह सुरक्षित है। इसके साथ ही एम्स प्रशासन ने भी सुरक्षा कर्मी के इस काम की सराहना की है।
जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को अनिल कुमार इलाज के लिए राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी गए थे और ब्लॉक में अपने सूटकेस को भूल गए थे। राजक ने इसे देखा और सूटकेश के मालिक की तलाश करने की कोशिश की। फिर उन्होंने इसे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दे दिया।
इसके मालिक का पता लगाने के लिए, सूटकेस खोला गया और अधिकारियों ने पाया कि इसमें नकदी और कपड़े थे। कुछ नंबरों वाली एक डायरी भी पाई गई। उन नंबरों में से कुछ पर कॉल करने के बाद, यह पता चला कि ये सूटकेस अनुल कुमार का है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो बना ला गई।
एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने 3 मार्च को राजक को एक सराहना पत्र में कहा, "हम आपको एम्स, नई दिल्ली के लिए आपकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं। मुझे सूचित किया गया है कि आपके अनुकरणीय कार्य के कारण अत्यंत ईमानदारी के साथ, आपके संगठन एम/एस एसआईएस लिमिटेड ने आपको सुरक्षा गार्ड से नागरिक सुरक्षा पर्यवेक्षक में एसआईएस लिमिटेड में लिमिटेड में हमारे सुरक्षा विभाग के साथ परामर्श कर पदोन्नत किया है।
श्रीनिवास ने कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत ईमानदारी और समर्पण का उदाहरण हमारे देश के कई युवाओं को आपके काम की नैतिकता का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करेगा और मैं एक बार फिर उसी के लिए हमारी प्रशंसा को रिकॉर्ड करता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।