Delhi AIIMS में सोमवार को खुली रहेगी OPD सेवा, राम मंदिर कार्यक्रम के लिए बंद रखने का अपना आदेश लिया वापस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर ओपीडी सेवाओं को सोमवार दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। ओपीडी सेवा 22 जनवरी को मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी। ओपीडी बंद रखने के आदेश का विपक्ष के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध किया था।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स ने सोमवार यानी 22 जनवरी को आधे दिन ओपीडी सेवा बंद रखने का अपना आदेश वापस ले लिया है। एम्स ने नया आदेश जारी कर संस्थान के मुख्य अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और सभी सेंटरों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि सोमवार को इमरजेंसी के साथ-साथ ओपीडी भी सामान्य रूप से चलेगी। इसलिए सोमवार को एम्स में सामान्य दिनों की तरह ही ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे।
कई नेताओं ने किया था विरोध
एम्स की ओर से ओपीडी बंद रखने के आदेश का विपक्ष के कई संसद सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध किया था। इसके बाद एम्स ने अपना आदेश वापस लिया है।
Also Read-
- Ram Mandir: 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी, यूपी समेत इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश
- RML अस्पताल में 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी, कांग्रेस नेता ने कहा- यह फरमान मौत बनकर मंडराएगा
सभी महत्वपूर्ण सेवाएं रहेंगी चालू
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को राम लाला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स प्रशासन ने 20 जनवरी को एक आदेश जारी कर ओपीडी दोपहर ढाई बजे तक बंद रखने का फैसला किया था। तब आदेश में कहा गया था कि केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इसलिए ओपीडी दोपहर ढाई बजे तक नहीं चलेगी। इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रहेगी।
देश का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान होने के चलते एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से हजारों मरीज अप्वाइंटमेंट लेकर ओपीडी में पहुंचते हैं। ऐसे में सुबह की ओपीडी बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। एम्स द्वारा आधे दिन की छुट्टी घोषित किए जाने के बाद विपक्ष के कई संसद सदस्य इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके विरोध कर रहे थे।
इसके बाद एम्स ने अपना पुराना आदेश वापस ले लिया है। इसलिए सामान्य दिनों की तरह ही ओपीडी चलेगी। आरएमएल अस्पताल में भी सोमवार को आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। अभी तक आरएमएल अस्पताल प्रशासन ने अपना आदेश वापस नहीं लिया है। जबकि सफदरजंग, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के अस्पतालों में सुबह दस बजे तक ओपीडी पंजीकरण होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।The Outpatient Department shall remain open to attend patients with appointments tomorrow, Monday 22nd January: AIIMS New Delhi https://t.co/EfUPdg6Gij pic.twitter.com/gTJhVB7khK
— ANI (@ANI) January 21, 2024