Delhi Air Pollution: दिल्ली में सुबह सांसों पर रही आफत, दिन में स्मॉग से राहत; यह इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित
Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 412 रहा जो देश में सबसे अधिक है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि दिन में हवा की दिशा में बदलाव और हल्की हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार सुबह स्मॉग, मध्यम स्तर के कोहर व हवा की गति बेहद कम होने प्रदूषण का स्तर अधिक रहा। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। इससे सांसों पर आफत जैसी स्थिति महसूस की गई, लेकिन दिन में 11:30 बजे के बाद हवा के दिशा में हुए बदलाव और उत्तर पूर्व की तरफ से हल्की हवा चलने से स्मॉग छठा।
साथ ही गुनगुनी धूप भी खिली। इससे दोपहर में प्रदूषण से काफी हद तक राहत महसूस की गई और एयर इंडेक्स में कमी आई। फिर भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली में दो दिन की राहत के बाद हवा की गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में बताई। इससे एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा।
कितना रहा दिल्ली का एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 412 रहा। इससे शनिवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। इसके बाद बिहार का कटिहार दूसरे स्थान पर रहा, जहां एयर इंडेक्स 355 रहा। सीपीसीबी के अनुसार, नौ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 422 पहुंच गया था।उस दौरान दिल्ली में आनंद विहार सहित नौ जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक पहुंच गया था। वहीं, स्विस कंपनी के ऐप आईक्यूएयर (IQair) ने सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में 493 बताया।
आईक्यूएयर ऐप के अनुसार, दिन में 11:30 बजे तक एयर इंडेक्स 400 से अधिक बना रहा। दोपहर में एयर इंडेक्स में सुधार हुआ और शाम साढ़े चार बजे तक एयर इंडेक्स 200 से कम 182 बताया। आईक्यूएयर ऐप के अनुसार लेकिन रात आठ बजे एयर इंडेक्स 339 हो गया। वहीं, सीपीसीबी के अनुसार रात आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स घटकर 398 हो गया।
अब तक आठ दिन गंभीर श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में इस माह अब तक आठ दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा है। जिसमें से 16 से 20 नवंबर तक लगातार पांच दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक था। इस वजह से इस बार प्रदूषण अधिक रहा है। दिल्ली में अगले तीन दिन हवा की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।
नोट: आईक्यूएयर ऐप के एयर इंडेक्स का आंकड़ा शाम साढ़े चार बजे का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली के प्रदूषण में 16.42 प्रतिशत रही हवा की गुणवत्ता
सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को एनसीआर में गुरुग्राम व फरीदाबाद को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। गुरुग्राम व फरीदाबाद में एयर इंडेक्स 300 से कम खराब श्रेणी में रहा। आइआइटीएम पुणे के डिसिजन सपोर्ट डीएसएस (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भूमिका 16.42 प्रतिशत रही। प्रदूषण के धुएं की भूमिका भी अभी 17-18 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। वहीं औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले धुएं की भूमिका 3.12 प्रतिशत रही। वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 354 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 216.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो स्वीकृत मानक से साढ़े तीन प्रतिशत ज्यादा है।एनसीआर में शनिवार को सीपीसीबी व आईक्यूएयर ऐप द्वारा प्रदर्शित एयर क्वालिटी इंडेक्स
शहर | सीबीसीबी | आईक्यूएयर |
दिल्ली | 412 | 182 |
गाजियाबाद | 339 | 163 |
नोएडा | 322 | 163 |
ग्रेटर नोएडा | 307 | 178 |
गुरुग्राम | 265 | 150 |
फरीदाबाद | 285 | 165 |