Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Air Pollution: 6 दिन बाद भी ICU से बाहर नहीं आ रही हवा की गुणवत्ता, फिर 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा AQI

दीवाली से पहले एनसीआर में वर्षा के कारण प्रदूषण का स्तर जो कम हुआ था उसका असर अब खत्म हो गया है। दीवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने वातावरण में नमी अधिक होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले अभी तीन दिन तक प्रदूषण से खास राहत नहीं मिलने वाली है।

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Nitin YadavUpdated: Thu, 16 Nov 2023 08:20 AM (IST)
Hero Image
Delhi Air Pollution: दिल्ली में 6 दिन बाद ICU से बाहर नहीं आ रही हवा की गुणवत्ता।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दीवाली से पहले एनसीआर में वर्षा के कारण प्रदूषण का स्तर जो कम हुआ था उसका असर अब खत्म हो गया है। दीवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने वातावरण में नमी अधिक होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।

अभी 3 तीन और नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत

इस वजह से छह दिनों बाद बुधवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स एक बार फिर 400 ऊपर पहुंच गया। इस वजह से हवा गंभीर श्रेणी में रही। एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, अगले अभी तीन दिन तक प्रदूषण से खास राहत नहीं मिलने वाली है और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बरकरार रह सकती है।

यह भी पढ़ें: DDA की सबसे बड़ी आवासीय योजना को मिली मंजूरी, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा स्कीम का लाभ; योजना में शामिल हैं लग्जरी फ्लैट्स

सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 401 रहा जो बेहद गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों मेंं से 17 जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा। नेहरू नगर, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग, बवाना व आरके पुरम सबसे अधिक प्रदूषित जगह रहे। नेहरू नगर में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी के नजदीक 450 पहुंच गया। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 390, गाजियाबाद 378, ग्रेटर नोएडा 338 व नोएडा का एयर इंडेक्स 360 दर्ज किया गया। इस वजह से एनसीआर के इन शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। गुरुग्राम में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में 297 रहा। लिहाजा, एनसीआर में गुरुग्राम में प्रदूषण सबसे कम रहा।

दिल्ली में बुधवार को सबसे प्रदूषित जगहों पर एयर इंडेक्स

नेहरू नगर- 450

जहांगीरपुरी- 443

पंजाबी बाग- 432

बवाना- 431

आरके पुरम- 428

वजीरपुर- 423

पटपड़गंज- 422

आनंद विहार- 421

मुंडका- 420

नरेला- 419

न्यू मोती बाग- 418

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज- 417

सोनिया विहार- 415

द्वारका सेक्टर आठ- 414

ओखला फेज दो -- 413

रोहिणी- 412

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 405

दिल्ली में नवंबर के पहले पखवाड़े में एयर इंडेक्स

तारीख एयर इंडेक्स

15 नवंबर 401

14 नवंबर 397

13 नवंबर 358

12 नवंबर 218

11 नवंबर 220

10 नवंबर 279

09 नवंबर 437

08 नवंबर 426

07 नवंबर 395

06 नवंबर 421

05 नवंबर 454

04 नवंबर 415

03 नवंबर 468

02 नवंबर 392

01 नवंबर 364

यह भी पढ़ें:  Delhi NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण तोड़ रहा AQI का मीटर, दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर जनता

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर