Delhi Air Pollution: प्रदूषण से फूल रही हैं 'दिल्ली की सांसें', 600 के पार पहुंचा आनंद विहार का AQI
Delhi Air Pollution दिवाली के बाद से दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। बदलते मौसम और हवा के थम जाने से राष्ट्रीय राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो गई है जिससे दिल्ली के कई इलाकों का AQI अभी-भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है जबकि कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 15 Nov 2023 08:21 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के बाद से दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। बदलते मौसम और हवा के थम जाने से राष्ट्रीय राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो गई है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों का AQI अभी-भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।
बुधवार सुबह भी आसमान में स्मॉग की मोटी चादर देखने को मिली। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है।
वहीं, एक अन्या वेब साइट के मुतबिक बुधवार को सुबह सात बजे आनंद विहार का एक्यूआई 618, आरके पुरम-440, पीजीडीएवी कॉलेज श्रीनिवासपुरी- 517, टीआईटी जहांगीरपुरी- 586, मंदिर मार्ग-438, डीआईटीई ओखला- 451 दर्ज किया गया है।
नोट- यह सभी आंकड़े https://aqicn.org/city/delhi से लिए गए हैं।दिल्ली में प्रदूषण पर मुनिरका के रहने वाले सिकंदर यादव कहते हैं, ''मैं सुबह गाड़ियां साफ करने जाता हूं...सांस लेने में दिक्कत होती है...दिवाली से पहले ही प्रदूषण था...हालात बदतर हैं...।
#WATCH | On pollution in Delhi, Sikander Yadav, a resident of Munirka, says, "I go to clean vehicles in the morning...There is difficulty in breathing...The pollution was there before Diwali... The situation is worse..." pic.twitter.com/izhzjRKs5z
— ANI (@ANI) November 15, 2023
यह भी पढ़ें: Delhi News: छठ पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, 18 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।