Move to Jagran APP

Air Pollution: हवा में सुधार के बाद दिल्ली-NCR में हटे GRAP-3 के प्रतिबंध, बिना रोक टोक चलेंगे ये वाहन

दिल्ली-NCR की हवा में सुधार के बाद ग्रेप-3 की पाबंदियां हटा ली गईं हैं। ग्रेप-3 के प्रतिबंध हटने के साथ दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्य भी हो सकेंगे। सोमवार को हुए सुधार के बाद शाम को ग्रेप की उप समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद कहा गया कि अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता के दोबारा गंभीर श्रेणी में जाने के आसार नहीं हैं।

By Jagran News Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Mon, 01 Jan 2024 06:21 PM (IST)
Hero Image
प्रदूषण में सुधार के साथ दिल्ली-NCR में हटे GRAP-3 के प्रतिबंध
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) तीन की पाबंदियों को वापस ले लिया है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों में लगी पाबंदी हट गई है।

इन वाहनों को बिना रोक टोक चला सकेंगे

बीएस-3 पेट्रोल एवं बीएस-4 डीजल चालित चार पहिया वाहन भी चल सकेंगे। तेज हवा के असर से एक्यूआइ में सोमवार को हुए सुधार के बाद शाम को ग्रेप की उप समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदूषण स्तर की समीक्षा की गई। बैठक में कहा गया कि प्रदूषण स्तर में सुधार हुआ है और अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता के दोबारा गंभीर श्रेणी में जाने के आसार नहीं हैं।

ग्रेप एक और दो की प्रतिबंध रहेंगे जारी

इसी को देखते हुए ग्रेप तीन की पाबंदियां वापस लेने का फैसला लिया गया। ग्रेप एक और दो की पाबंदियां जारी रहेंगी। मालूम हो कि उप समिति ने 22 दिसंबर को ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां लगाई थीं। ग्रेप तीन की पाबंदियों में निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण पर पाबंदी लगी थी। लाखों की संख्या में लोग निर्माण सेक्टर में काम करते हैं, इसलिए इन पाबंदियों का असर इन सभी पर पड़ रहा था।

इन पर लगे प्रतिबंध भी हटे

बहुत सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े थे। वहीं, स्टोन क्रेशर आदि का संचालन भी अब किया जा सकेगा। ग्रेप तीन के तहत बीएस-3 वाले पेट्रोल और बीएस-4 वाले डीजल चार पहिया वाहनों (कारें) पर प्रतिबंध लगा हुआ था। यह पाबंदी दिल्ली के साथ एनसीआर के चार जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगी हुई थी। अब इन वाहनों का संचालन भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; IMD ने जारी किया अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।