दिल्ली में प्रदूषण के कारण अनेक, लेकिन लगा दिया जाता वाहनों पर 'ब्रेक'; ये हैं पॉल्यूशन के नए स्रोत
Delhi Air Pollution News विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार राष्ट्री राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण के कारक बढ़ रहे हैं। इन कारकों पर रोक लगाने के बजाए हर बार जन-जीवन को अस्त व्यस्त करने वाले निर्णय ले लिए जाते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 06 Dec 2022 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''बेहद खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंचते ही एक बार फिर से राजधानी में बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस रोक ने जहां एक ओर लाखों वाहन चालकों के सामने समस्या खड़ी कर दी है वहीं वायु प्रदूषण की रोकथाम के सरकारी उपायों पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
सफर इंडिया की शोध रिपोर्ट चौंकाने वाली
विशेषज्ञों का भी कहना है कि प्रदूषण फैलाने वाले कारक निरंतर बढ़ रहे हैं जबकि स्थायी उपाय अपनाने की जगह जब तक तात्कालिक प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं। 2010 से लेकर 2020 तक एक दशक के दौरान प्रदूषण के बढ़ते दायरे पर तैयार केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन सफर इंडिया की शोध रिपोर्ट इस संबंध में चौंकाने वाली तस्वीर सामने रखती है।
इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के परंपरागत स्रोतों की हिस्सेदारी जहां इस समयावधि में काफी बदली है वहीं 26 नए स्रोत भी जुड़ गए हैं। ऐसे में प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम के लिए इन कारकों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता।
दिल्ली के पीएम 2.5 में परिवहन से इतर किस क्षेत्र की कितनी हिस्सेदारी (प्रतिशत में)स्रोत हिस्सेदारी1. उद्योग 22.32. ऊर्जा 3.13. आवासीय 5.74. निर्माण स्थल 18.15. अन्य स्रोत 11.7(ठोस कचरा, खुले में आग लगाना, ईंट भट्ठे इत्यादि)। इसके साथ ही प्रदूषण के परंपरागत स्रोतों में एक दशक के दौरान बदलाव आया है।
दिल्ली में प्रदूषण के नए स्रोत और उनके कारक
1. परिवहन : सड़कों पर अतिक्रमण और घंटो लंबा यातायात जाम2. गंदी बस्ती : खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन और उसकी मात्रा3. ईंट भट्ठे : चलाने की प्रौद्योगिकी और प्रयुक्त ईंधन की मात्रा4. रेहड़ी-खोमचे : प्रदूषित ईंधन, तंदूर के लिए कोयला
5. होटल (ढाबा) : ईंधन का प्रकार और खाना पकाने के लिए उपयोग की जाने वाली मात्रा6. स्पीड ब्रेकर : स्पीड ब्रेकरों की संख्या, प्रति किमी सड़क का प्रकार7. प्रमुख अस्पताल : बाहरी रोगियों की संख्या, वाहन लोड और डीजी सेट8. पर्यटक स्थल : पर्यटक भार- वाहन भार9. शापिंग माल : पार्क किए गए वाहनों की संख्या
10. यातायात जंक्शन : यातायात जंक्शनों की संख्या11. रेलवे स्टेशन : यात्री भार, वाहनों का भार12. हवाई अड्डा : वाहन संख्या (स्थानीय और बाहरी)13. उद्योग : श्रेणी, प्रौद्योगिकी और प्रयुक्त ईंधन14. स्थानीय परिवहन (ओला/उबर/टैक्सी) : प्रति दिन किमी सफर और संख्या15. घरेलू : प्रयुक्त ईंधन का प्रकार
16. अपशिष्ट जलना : प्रति व्यक्ति मात्रा17. बायोमेडिकल वेस्ट : उत्पन्न मात्रा18. बिजली संयंत्र : इस्तेमाल की गई तकनीक, इस्तेमाल किया गया कोयला19. श्वदाह गृह : स्थान, मामलों की संख्या20. बड़े होटल : खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन21. बड़े स्कूल/कालेज : छात्र संख्या, वाहन संख्या
22. हवा : सड़क पर उड़ती धूल, सड़क की स्थिति, वाहन भार आदि23. डीजल जनरेटर : ईंधन का प्रयोग, कितने घंटों तक24. मोबाइल टावर : प्रयुक्त ईंधन और संख्या25. नियमित दूध और सब्जी वैन : वाहनों की संख्या (बाहरी)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।