Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, आनंद विहार का AQI 350 के पार; आंखों में जलन की शिकायत कर रहे लोग
दिल्ली की एयर क्वालिटी में सोमवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ लेकिन यह बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 6 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया जो पिछले दिन के स्तर से लगभग 90 अंक कम है।
जागरण संवाददाता, दिल्ली/गाजियाबाद। दीवाली के त्योहार से पहले दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ चुकी है। दिल्ली में सोमवार को औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया है, जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है। साथ ही कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सुबह आठ बजे AQI 356 रिकॉर्ड किया गया, इससे पहले रविवार को यहां सुबह आनंद विहार का AQI 406 था।
आईटीओ के पास का नजारा। फोटो- जागरण
गाजियाबाद की हवा भी बेहद खराब
वायु प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद की स्थिति देश में बेहद खराब बनी हुई है। सोमवार सुबह गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 265 और संजय नगर में 287 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 269 और सेक्टर 125 में AQI 275 दर्ज किया गया।
तमाम दावों के बाद भी अधिकारी प्रदूषण रोकथाम में पूरी तरह फेल हो गए हैं। यही कारण है कि रविवार को गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया। इससे लोगों की आंखों में जलन रही।
कहां कितना है AQI
दिल्ली 307गाजियाबाद 265नोएडा 269गुरुग्राम - 234आनंद विहार, दिल्ली 356अलीपुर, दिल्ली 334
जहांगीरपुरी, दिल्ली 365IGI एयरपोर्ट- 316
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।