Delhi Air Pollution Update: दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, नौ इलाकों में AQI 400 पार; दमघोंटू हवा में कैसे सांस ले जनता!
Delhi AIR Pollution Update दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह पांच बजे तक वायु गुणवत्ता का स्तर 400 से ऊपर रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 387 आरके पुरम में 416 पंजाबी बाग में 423 और आईटीओ में 344 रहा। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 रहा जो खराब श्रेणी में गिना जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह सूचकांक 279 था।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 06:32 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। बीते कई महीनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बद से बदत्तर बने हुए हैं। दिवाली से पहले बूंदाबांदी से प्रदूषण से राहत भी मिली, लेकिन 13 नवंबर के बाद दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों की हवा का स्तर बुरी तरह बिगड़ता चला गया। मौजूदा वक्त में दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में आ गई है। इन दिनों दिल्ली की हवा देश में सबसे प्रदूषित इलाकों में गिनी जा रही है। बात करें एनसीआर इलाकों की तो यहां भी हालात उचित नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह पांच बजे तक वायु गुणवत्ता का स्तर 400 से ऊपर रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 387, आरके पुरम में 416, पंजाबी बाग में 423 और आईटीओ में 344 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है।
दिल्ली की हवा खतरनाक
सीपीसीबी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा इन दिनों देश में सबसे प्रदूषित मानी गई है। बुधवार को को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में गिना जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह सूचकांक 279 था, जिसके मुकाबले एक्यूआइ में कमी दर्ज की गई।दिल्ली में इस माह अब तक 11 दिनों में तीन दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, तीन से नौ नवंबर के बीच छह दिन एक्यूआइ 400 से अधिक रहकर 'गंभीर' व 'खतरनाक' और दो दिन 'खराब' श्रेणी में रहा था।
रैंकिंग में दिल्ली बना विश्व में सबसे प्रदूषित शहर
विश्व स्तर पर देखें तो दिल्ली अब प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर आ चुकी है। विश्व के सबसे प्रदूषित 110 राष्ट्रों की लिस्ट में देश के तीन शहर शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली,कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर है। AQI की लाइव रैंकिंग देखने से पता चलता है कि 341 एक्यूआई के साथ दिल्ली पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन शहरों का AQI 400 पार
- जहांगीरपुरी - 426
- अलीपुर-415
- बवाना - 443
- द्वारका सेक्टर आठ- 409
- मुंडका - 424
- जहांगीरपुरी-434
- वजीरपुर - 400
- विवेक विहार-418
- सोनिया विहार-416