Delhi Pollution: दिल्ली में धुंध की चादर ने बिगाड़ी हवा, सांस लेना भी मुश्किल; 2020 के बाद अक्टूबर रहा सबसे खराब
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा बनी हुई है। मंगलवार सुबह से राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। जिस कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। कई इलाकों में तो एक्यूआई गंभीर श्रेणी में तक पहुंच गया। इसके साथ ही लोगों को चिकित्सकों द्वारा एन-95 मास्क लगाने की सलाह दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 31 Oct 2023 07:04 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा बनी हुई है। मंगलवार सुबह से राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। जिस कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। कई इलाकों में तो एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में तक पहुंच गया। इसके साथ ही लोगों को चिकित्सकों द्वारा एन-95 मास्क लगाने की सलाह दी गई है।
सफर इंडिया (SAFAR India) के अनुसार, पूरी दिल्ली का एक्यूआई 336 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी को दर्शाता है। जबकि लोधी रोड पर एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। वहीं, कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया।
सुबह होते ही दिल्ली में धुंध की चादर छा गई। दोपहर में भी मौसम साफ न हुआ। शाम को भी धुंध की चादर छा गई। दोपहर 1 बजे कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जा पहुंचा। इनमें सोनिया विहार का सबसे ज्यादा रहा। दिल्ली के मुंडका में दोपहर करीब 1 बजे एक्यूआई 428 मापा गया। दिल्ली के पूठ खुर्द, बवाना में एक्यूआई लगातार 410 पर कायम है।
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 336, in the 'Very Poor' category while the AQI at Lodhi Road was recorded at 317 in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India.
— ANI (@ANI) October 31, 2023
(Visuals from Lodhi Road) pic.twitter.com/ZVcBXq4PCn
दोपहर 1 बजे कुछ प्रमुख इलाकों के AQI
आनंद विहार- 401मुंडका- 428
रोहिणी- 410पूठ खुर्द बवाना- 410
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।